देश के केरल राज्य में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गाँधी, केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी समेत 4 अन्य कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज हुई है।

कंस्ट्रक्शन कंपनी के 2.8 करोड़ रुपये बकाया:

  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गाँधी और केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी समेत 4 नेताओं के खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
  • यह एफआईआर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने की है, जिसका 2.8 करोड़ रुपये केरल कांग्रेस पर बकाया है।
  • गौरतलब है कि, कंस्ट्रक्शन कंपनी पहले सोनिया गाँधी को लीगल नोटिस भेज चुका है जिस पर कोई कार्यवाई न होने पर उसने कोर्ट का रुख किया है।
  • याची को केरल की राजधानी में राजीव गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेवलपमेंट स्टडी की बिल्डिंग बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला था।
  • हैथर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग पार्टनर ने जानकारी दी कि, इंस्टिट्यूट बनाने के बाद भी पार्टी की ओर से लम्बे समय से पेमेंट नहीं किया गया है।
  • 2005 में हुए इस बिल्डिंग के उद्घाटन में सोनिया गाँधी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई थीं।
  • सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस में अंदरूनी विवाद के कारण कंपनी को अभी तक पेमेंट नहीं किया जा सका है।
  • गौरतलब है कि, सोनिया गाँधी ने लीगल नोटिस मिलने के बाद केरल कांग्रेस से बकाया धनराशि चुकाने को बोला था, लेकिन कंपनी का पेमेंट फिर भी नहीं दिया गया।
  • केरल कांग्रेस ने कहा कि, उनके पास पैसे नहीं है जो वो कंस्ट्रक्शन कंपनी को दे सकें।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें