[nextpage title=”Exclusive” ]
राजस्थान के जयपुर स्थित खोज शिक्षण संस्थान में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करके सरकारी पैसे को निकालने का मामला प्रकाश में आया है।
- बताया जा रहा है कि इस खोज टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में चल रहा यह खेल राजस्थान ही नहीं बल्कि कई राज्यों में फैला हुआ है।
- इस खेल का खुलासा उस वक्त हुआ जब एक पीड़ित ने खाते में पैसा आते ही निकाल लिया।
- फिर क्या था उसके पास कॉलेज के दलालों के फोन आने शुरू हो गए।
- लेकिन इस शख्स ने इस गोरखधंधे की सूचना मीडिया को दे दी।
- जब हमारे संवाददाता ने इस मामले में कॉलेज के यूपी के एक प्रतिनिधि को फोन किया तो वह इस मामले से ही मुकर गया।
- वहीं कॉलेज प्रबंधन ने इस मामले में लगाए गए आरोपों को निराधार बताया।
- हालाकि यह मामला कितना सच है यह जांच का विषय है।
अगले पेज पर पूरी खबर के साथ सुनिये बातचीत:
[/nextpage]
[nextpage title=”Exclusive” ]
क्या है पूरा मामला?
- दर असल राजस्थान के जयपुर में गांव और पोस्ट विधानी गोनर रोड पर ‘खोज टीचर ट्रेनिंग कॉलेज’ है।
- यह कॉलेज शिक्षकों को ट्रेनिंग देकर उन्हें नौकरी उपलब्ध कराने का काम करता है।
- कॉलेज के चेयरमैन राधेश्याम शर्मा हैं।
- फ़ैजाबाद के एक पीड़ित का आरोप है कि यूपी के ही रहने वाले संतोष मिश्रा नाम का शख्स युवाओं को अपने जाल में फंसाकर वहां ले जाकर नौकरी दिलाने का दावा करता है।
- कॉलेज प्रबंधन इन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेकर इन्हें आने जाने का खर्चा देकर घर भेज देता है।
- आरोप है कि कॉलेज के लोग इस दौरान इन युवाओं के डॉक्युमेंट्स लेकर पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवा लेते हैं।
- आरोप है कि कॉलेज इन युवाओं को अपने कॉलेज में विभिन्न पदों पर तैनाती दिखाकर सरकार से हर महीने ऊंचा वेतन लेकर खुद एटीएम के जरिये निकाल लेता है।
- इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब शक होने पर एक फैजाबाद का रहने वाला प्रमोद यादव जयपुर पहुंचा और बैंक खाते की जानकारी लेकर एटीएम बंद करवाकर नया एटीएम जारी करवा लिया।
- खाते में वेतन आते ही प्रमोद ने पैसे निकाल लिए, फिर क्या था उसके पास इस खेल में जुड़े लोगों के फोन आने लगे।
- ऑडियो में आप भी सुन सकते हैं कि पीड़ित से पैसे वापस देने के लिए एक शख्स कह रहा है।
गैंग हो सकता है बड़ा
- यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को ही नोयडा से एक बड़ा गैंग पकड़कर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर करोड़ों की ठगी करने वाले रैकेट का खुलासा किया।
- यह रैकेट भी उसी तरह का हो सकता है जिसपर सरकारी पैसे हजम करने का आरोप लग रहा है।
- हालाकि यह जांच का विषय है लेकिन इस मामले में यूपी से जो संतोष मिश्रा नाम का शख्स युवकों को राजस्थान लेकर जाता है।
- उसने बातचीत के दौरान मामले की जानकारी होने से ही इंकार कर दिया।
- जबकि कॉलेज के चेयरमैन राधेश्याम का कहना है कि ऐसा कोई मामला नहीं है।
- यूपी के दो लोग नौकरी छोड़कर गए हैं, इसलिए यह आरोप लगा रहे हैं।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Audio
#black money
#College Chairman
#Jaipur
#jaipur rajasthan
#khoj teacher training college
#Radhe Shyam Sharma
#Rajasthan
#Santosh Mishra
#Scam
#Teacher Training College
#Viral
#ऑडियो वायरल
#कॉलेज चेयरमैन
#खोज शिक्षण संस्थान
#जयपुर
#टीचर ट्रेनिंग कॉलेज
#राजस्थान
#राधेश्याम शर्मा
#संतोष मिश्रा
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.