देशभर में आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। शिव मंदिरों में भगवान शिव पर बेलपत्र चढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में शिवभक्त पहुंचें। आपको बता दें कि साल में पड़ने वाली 12 शिवरात्रियों में से महाशिवरात्रि को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता। इस दिन श्रद्धालु न सिर्फ मंदिर में पूजा करने जाते हैं बल्कि बड़ी में लोग व्रत भी रखते हैं। कई जगहों पर ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था।
कई देशों में मनाया जाता भगवान भोले का त्यौहार:
- महाशिवरात्रि का त्यौहार हर साल फाल्गुन महीने के कृष्ण चतुर्दशी को पड़ता है।
- ऐसी मान्यता है कि सृष्टि का आरंभ महाशिवरात्रि की मध्यरात्रि में भगवान शिव का ब्रह्मा से रूद्र के रूप में अवतरण हुआ था।
- महाशिवरात्रि के त्यौहार को कश्मीर में ‘हेरथ’ के नाम से जाना जाता है।
- कश्मीर में महाशिवरात्रि का उत्सव 3-4 दिन पहले शुरु हो जाता है, जो त्यौहार के दो दिन बाद तक चलता है।
- यह त्यौहार भारत के साथ की अन्य देशों में भी मनाया जाता है।
- पाकिस्तान के कटास राज शिव मंदिर में रूद्राभिषेक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा हर साल पूजा सामग्री भेजा जाता है।
- नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में इस त्यौहार को व्यापक रूप से मनाया जाता है।
- इस दिन भारत समेत विश्व के अलग-अलग देशों से जोगी एवं भक्तजन इस मंदिर में आते हैं।
- भगवान भोले का त्यौहार बांग्लादेश में भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
- कई बांग्लादेशी हिंदू इस त्यौहार के दिन चंद्रनाथ धाम (चिटगांव) जाते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Bangladesh
#Chandranath dham dhittagong
#herath festival
#India
#Kashmir
#Ktas raj ancient Shiva temple
#Lord Shiva parvati married today
#Maha Shivaratri is celebrated throughout the country
#Mahashivratri
#Pakistan
#pashupatinath temple nepal
#rudrabhishek on Shivaratri
#कटास राज प्रचीन शिव मंदिर
#कश्मीर
#चंद्रनाथ धाम चिटगांव
#देशभर में मनाया जा रहा है महाशिवरात्रि
#नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर
#पाकिस्तान
#बांग्लादेश
#भगवान शिव का विवाह आज
#भारत
#महाशिवरात्रि 2017
#महाशिवरात्रि पर अभिषेक
#हेरथ त्यौहार