जानिये कितने भारतीय कैदियों को सऊदी अरब के प्रिंस ने रिहा करने का दिया आदेश

  • क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की भारत यात्रा के बीच सऊदी अरब ने बुधवार को अपने यहां की जेलों में बंद 850 भारतीय कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया।
  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर लिया गया।
  • पीएम के अनुरोध पर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने सऊदी जेलों में बंद 850 भारतीय कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है।
  • पाकिस्तान सऊदी अरब का चहेता भले ही हो,
  • लेकिन भारत ने न सिर्फ निवेश के मामले में बल्कि हज के मामले में भी पाकिस्तान से ब़़ढत बना ली है।
  • यानी अब हर साल हज पर जाने वालों में पाकिस्तानियों से ज्यादा हिंदुस्तानी होंगे।
  • बुधवार को आपसी वार्ता के दौर में कुछ क्षण के लिए बहुत रोचक माहौल बन गया।
  • दरअसल हज के लिए यात्रियों का कोटा ब़़ढाने की बात हो रही थी
  • और केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की ओर से 1.80 लाख कोटा करने का प्रस्ताव दिया गया।
  • सऊदी प्रिंस सलमान ने कहा कि वह देखेंगे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर मुड़ते हुए कहा,
  • ‘ये मेरे ब़़डे भाई हैं जो वह जो कहेंगे वह कर देंगे।’
  • प्रधानमंत्री ने तत्काल कहा, ‘दो लाख’ और सलमान मान गए।
  • भारत का कोटा ब़़ढना इसलिए अहम है क्योंकि पाकिस्तान का कोटा अभी 1.80 लाख ही है।
 चार साल में भारत के हज यात्रियों का कोटा 70 हजार बड़ा है
  • जब पिछली बार मोदी सऊदी गए थे और वहां के किंग अब्दुल्ला से मिले थे तो कोटा में 30 हजार की ब़़ढोतरी की गई थी।
  • उसके बाद मंत्री नकवी गए थे तो उन्होंने भी ब़़ढोतरी करवा ली थी।
  • फिलहाल कोटा 1.75 लाख था जिसे नकवी 1.80 लाख कराना चाहते थे।
  • प्रिंस कई मौकों पर मोदी को बड़ा भाई बताते रहे।
  • जब वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचे तो वहां भी उन्होंने कहा कि वह मोदी के छोटे भाई के समान है और उनका बहुत आदर करते हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें