नोट बंदी के बाद देश में अफरा-तफरी का माहौल है. लम्बी-लम्बी कतारों में लोग घंटों खड़े होकर पैसा निकलाने को मजबूर हैं. कई जगहों पर एटीएम में पैसा नही होता है. तो कई जगह पर बैंकों में भी कैश की कमी की ख़बरें आई हैं. शुक्रवार को नोट बंदी से सम्बंधित दायर याचिका पर कोलकाता हाई कोर्ट में सुनवाई हुई.

कोर्ट ने फैसले पर रोक से किया इंकार:

  • कोलकाता हाई कोर्ट ने सरकार के फैसले को जल्दीबाजी में उठाया गया कदम करार दिया.
  • कोर्ट ने कहा है कि सरकार ने बिना होमवर्क के फैसला कर लिया.
  • लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
  • ऐसे में सरकार जल्दी-जल्दी नियमों में बदलाव करके लोगों की दिक्कतें बढ़ा रही है.
  • बैंक कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आ रही है.
  • आम नागरिक इस फैसले के कारण परेशान हो रहा है.
  • रोज नियमों का बदला जाना भी चिंता का विषय है.
  • कोर्ट ने कहा कि सरकार का फैसला नहीं बदला जायेगा.
  • लेकिन सरकार को नोट बंदी से होने वाली परेशानी का हल ढूँढना होगा.

और पढ़ें: नोट बंदी पर कार्यवाही के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा केंद्र!

इसके पहले सुप्रीम कोर्ट में भी नोट बंदी के फैसले पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की गई थी. जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के फैसले पर रोक लगाने से मना कर दिया था.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें