कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल नील रतन सिरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में गुरुवार को आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई गई। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची।
यह भी पढ़ें… मुंबई : गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, छह की मौत
बाल चिकित्सा विभाग में लगी आग :
- कोलकाता के राजा बाजार स्थित नील रतन सिरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आग लग गई।
- दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आग बाल चिकित्सा विभाग में सुबह 10 बजे लगी।
- प्राथमिक जांच में सियालदह के पास स्थित अस्पताल में शॉट सर्किट के कारण आग लगने का पता चला है।
- दमकल की तीन गाड़ियों ने एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया।
यह भी पढ़ें… कोलकाता में आवासीय बिल्डिंग हुई धराशायी!
2011 में करना पड़ा था भीषण आग त्रासदी का सामना :
- कोलकाता को इससे पहले 2011 में एक भीषण आग त्रासदी का सामना करना पड़ा था।
- 2011 में एएमआरआई अस्पताल में भीषण आग लग गई थी।ट
- इस हादसे में 90 लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें… कोलकाता: तैयार हुआ देश का पहला अंडरवॉटर मेट्रो टनल!
मुंबई में फटा गैस सिलेंडर फटने से 6 की हुई मौत :
- आर्थिक राजधानी मुंबई में एक निर्माणाधीन इमारत में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई।
- बीएमसी आपदा नियंत्रण के अधिकारी के मुताबिक यह घटना जुहू के गुलमोहर रोड पर 13 मंजिली प्रार्थना इमारत में रात लगभग 10 बजे हुई।
- इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें… म्यांमार : पीएम मोदी ने दी अंतिम मुगल बादशाह को श्रद्धांजलि