देश का नागरिक जिसे पाकिस्तान द्वारा जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस व्यक्ति का नाम कुलभूषण जाधव है जिसका मामला फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में चल रहा है.  बता दें कि उनका यह केस वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे लड़ रहे हैं. जिसके बाद इस मामले को लड़ने के लिए उन्होंने फीस के तौर पर केवल एक रुपया चार्ज किया है. बताया जा रहा है कि यह खुलासा खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा किया गया है.

सुषमा स्वराज ने एक ट्वीट के जवाब में किया ट्वीट :

  • पूर्व सैनिक और भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का मामला इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में चल रहा है.
  • जिसके तहत इस मामले में हाल ही में न्यायालय द्वारा मौत की सज़ा को स्थगित कर दिया गया है.
  • जिसके बाद जहाँ एक ओर इस कदम पर देश भर में उनका केस लड़ रहे वकील हरीश साल्वे की तारीफ़ की जा रही है.
  • तो वहीँ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें कुलभूषण के वकील के रूप में देखकर ज्यादा खुश नज़र नहीं आ रहे हैं.
  • बता दें कि गोयल संजीव नामक एक ट्विटर हैंडल के ज़रिये हरीश साल्वे पर टिप्पणी करते हुए एक ट्वीट किया गया था.
  • इस ट्वीट में केंद्र सरकार को सुझाव दिया गया था कि हरीश साल्वे के अलावा किसी अन्य वकील को चुनते तो कम पैसे में न्याय मिल जाता.
  • जिसके बाद इस मामले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा जवाब में एक ट्वीट किया गया है.
  • इस ट्वीट में गोयल को यह जानकारी दी गयी है कि हरीश साल्वे द्वारा जाधव के मामले में फीस के तौर पर केवल एक रुपया चार्ज किया गया है.
  • बता दें की इस मामले में बीते दिन अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में भारत और पाकिस्तान करीब 18 साल बाद आमने-सामने था.
  • जिसके बाद इस मामले पर दोनों पक्षों द्वारा अपनी बात रखी गयी साथ ही आरोप और प्रत्यारोप का दौर चला है.
  • जिसके बाद अब इस मामले में न्याय आना बाकी है और भारत को उम्मीद है कि न्याय उनके पक्ष में सुनाया जाएगा.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें