भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव जिन्हें बीते समय में पाकिस्तान द्वारा जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर मौत की सज़ा सुनाई गयी थी. उनकी सज़ा के मामले पर अब अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में सुनवाई की जा रही है. इस मामले पर बीते दिनों न्यायालय में भारत व पाकिस्तान की ओर से अपना-अपना पक्ष रखा गया है. जिसके बाद आज इस मामले पर न्यायालय द्वारा फैसला सुनाया जाना है.

भारत की ओर से वकील हरीश साल्वे ने रखा अपना पक्ष :

  • अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय(ICJ) में इन दिनों कुलभूषण जाधव से जुड़े मामले पर सुनवाई की जा रही है.
  • जिसके तहत बीते दिनों पाकिस्तान और भारत ने एक दूसरे का सामना करते हुए अपना-अपना पक्ष रखा.
  • बता दें की यह करीब 18 साल बाद हुआ है जब भारत और पाकिस्तान दोनों एक दूसरे के आमने-सामने थे.
  • भारत की ओर से वकील हरीश साल्वे द्वारा कुलभूषण जाधव के पक्ष में दलील पेश की गयी थी.
  • साथ ही पाकिस्तान पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने कुलभूषण की काउंसलर एक्सेस देने से इनकार कर दिया था.
  • इसके अलावा भी पाकिस्तान पर आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने इस सज़ा के बारे में भारत को सूचित नहीं किया था.
  • साथ ही भारत को इस बात की खबर मीडिया के ज़रिये लगी थी कि उन्हें मौत की सजा सुनाई गयी है.
  • इस मामले पर पाकिस्तान द्वारा भी अपना पक्ष रखा गया था साथ ही दलील भी पेश की गयी थी.
  • आपको बता दें कि पाकिस्तान द्वारा कुलभूषण को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था.
  • इस मामले पर पाकिस्तान का कहना है कि कुलभूषण जाधव ने खुद कबूला है कि वे जासूस हैं.
  • यही नहीं पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव के मामले से जुड़े सभी दस्तावेज़ पेश भी किये हैं.
  • जिसके बाद अब भारत को इंतज़ार है कि इस मामले में क्या फैसला सुनाया जाता है.
  • हालाँकि भारत को उम्मीद है कि फैसला भारत के पक्ष में ही होगा और इससे पूरे भारत में खुशी की लहर दौड़ जायेगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें