कुपवाड़ा जिला स्थित केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों ने फायरिंग की. इस फायरिंग में सेना के 2 जवान शहीद हो गए है.

शहीद हुए दो जवान-

  • जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी हुई।
  • बुधवार को हुई इस गोलाबारी में दो भारतीय जवान शहीद हो गए।
  • रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि आतंकी गोलीबारी का शिकार हुए जवान जम्मू-कश्मीर राइफल्स के थे।
  • गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से आतंकवादी सीमा पार कर कश्मीर घाटी में घुसपैठ करते रहे हैं।

सुरक्षाबलों ने किया तीन आतंकियों को ढेर:

  • बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे।
  • हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।
  • जानकारी के अनुसार, सर्च ऑपरेशन के वक्त आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी.
  • दोनों तरफ से बहुत देर तक फायरिंग जारी रही.
  • सीआरपीएफ, सेना की आतंकवाद-रोधी इकाई RR और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस का विशेष अभियान इसमें शामिल रहा.
  • सीआरपीएफ के अनुसार 176 बटालियन के जवान, दूसरी आरआर और एसओजी के साथ तलाशी अभियान में निकले हुए थे.
  • अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी था.

यह भी पढ़ें: निहत्थे लोगों पर हमला निंदनीय है: हंसराज अहीर

यह भी पढ़ें: अमरनाथ हमला : केंद्र सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें