[nextpage title=”laila mai laila” ]

यूं तो सोशल मीडिया पर आय दिन अजब-गजब वीडियो वायरल होते हैं। कभी किसी के बेहतरीन गाने तो, कभी किसी के बढ़िया डांस का वीडियो वायरल होता है। इन दिनों एक ऐसा ही डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बॉलीवुड के ‘लैला मैं लैला…’ गाने पर दो लड़कियां एक-दूसरे से कदम ताल मिलाकर ऐसा जबरदस्त डांस कर रही हैं कि इनके गाने और और डांस को देखकर एक पल के लिए आप दुनिया जरूर भुला देंगे।

डांस का वीडियो हुआ वायरल :

[/nextpage]

[nextpage title=”laila mai laila” ]

  • इन दिनों सोशल मीडिया पर एक डांस का वीडियो वायरल हो रहा है।
  • जिसमें दो लड़कियां ‘लैला मैं लैला, ऐसी हूं लैला…’ गाने पर जबरदस्त डांस करती हैं।
  • दोनों सेम ड्रेस पहने एक-दूसरे का बड़े ही खूबसूरती से साथ दे रही हैं।
  • दोनों लड़कियां गाने पर एक दूसरे का साथ देते हुए गाने के धुन और अंतरे पर अपने पैर थिरका रही हैं।
  • से दोनों ऐसा धाकड़ डांस कर रही हैं कि इनके गाने और और डांस और लटके-झटके देखकर,
  • आप कुछ देर के लिए अपना गम और दुनिया जरूर भुला देंगे।
  • इनका डांस इतना जबरदस्त है कि यह न सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ,
  • बल्कि सोशल मीडिया पर इसे 6 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें