बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सिंध के पाकिस्तान में चले जाने पर दुख जाहिर किया। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच संबंधों को बेहतर करने की इच्छा जाहिर की।

आडवाणी ने की पड़ोसी देश से रिश्ते सुधारने की अपील-

  • दिल्ली में हुए इंडिया फाउंडेशन के कार्यक्रम में बीजेपी वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों की सुधारने की बात कही।
  • इस दौरान उन्होंने किसी मुल्क का जिक्र नहीं किया।
  • आडवाणी ने कहा, ‘किसी देश का नाम नहीं लेना चाहूंगा पर एशिया में भी कई देश है जिनके साथ संबंध सहज हो जाएंगें तो मुझे खुशी होगी।’
  • इसके अलावा सिंध का पाकिस्तान में चले जाने पर उन्होंने दुख भी जाहिर किया।
  • उन्होंने कहा कि आज सिंध भारत का हिस्सा नहीं है इसका मुझे गहरा दुख है।
  • लालकृष्ण आडवाणी का जन्म सिंध में हुआ था।
  • उनका बचपन वहीं बीता था जिसके चलते वहां से उनकी यादे जुुड़ी हुई है।
  • इस कार्यक्रम में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी मौजूद थी।
  • शेख हसीना चार दिवसीय भारत दौरे पर है।
  • शेख हसीना ने भी बंटवारें को लेकर दुख बयां किया।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के पीएम टर्नबुल का भारत में हुआ भव्य स्वागत!

यह भी पढ़ें: इस बीजेपी नेता ने दे दी जीवित अभिनेता को श्रद्धांजलि!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें