उत्तर प्रदेश में 19 फरवरी को चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक रैली को संबोधित कर रहे थे। भाषण के दौरान उन्होंने जो बयान दिया उस पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। विरोधी दलों के कई बड़े नेताओं ने पीएम मोदी के बयान पर नाराजगी जताई है। इस क्रम में लालू प्रसाद ने मोदी पर निशाना साधते हुए एक के बाद कई ट्वीट किए है।

देशवासियों की भावनाओं को भड़का रहे मोदी:

  • आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पीएम के बयान पर किया ट्वीट।
  • लालू ने ट्वीट में कहा,”देश ने ऐसा PM नहीं देखा जो सीने पर अपनी पार्टी का चिह्न चिपका धर्म और जाति की बात कर देशवासियों की भावनाएं भड़काने का काम करता है”।
  • लालू यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने किया एक और ट्वीट।
  • दूसरे ट्वीट में कहा, ”आप PM है साहब। देश में श्मशान बनाने व किसानों के बिल माफ़ करने से किसी ने रोका है क्या? 56 इंची व्यक्ति डरपोक रास्ते से देश को गुमराह नहीं करता”।
  • पीएम के बयान को लेकर लालू के साथ  भी किया ट्वीट।
  • उमर अब्‍दुल्‍ला ने ट्वीट करते हुए कहा, ”यूपी में बीजेपी की हालत खराब होती दिख रही है, विकास और परिवर्तन की बात करते-करते धर्म के कार्ड पर वापस आ गए हैं”।

क्या है पूरा मामला:

  • 19 फरवरी को यूपी के फतेहपुर में पीएम मोदी की एक चुनावी रैली थी।
  • रैली में पीएम मोदी समाजवादी पार्टी सरकार पर जमकर हमला कर रहे थे।
  • सपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि गांव में अगर कब्रिस्तान बनता है तो श्मशान भी बनना चाहिए।
  • आगे उन्होंने कहा कि रमजान में बिजली मिलती है तो दिवाली पर भी बिजली मिलनी चाहिए।
  • साथ ही जब होली पर बिजली मिलती है तो ईद पर भी बिजली मिलनी चाहिए।
  • पीएम ने कहा कि ऊंच-नीच भावना अर्थात जाति धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए।
  • आगे कहा कि जब दलित से पूछने पर वह कहते हैं कि पूरा फायदा ओबीसी को मिल रहा है और जब ओबीसी से पूछो तो वो कहते हैं कि यह फायदा यादव ले रहे हैं, बाकी सब मुसलमानों को चला जा रहा है।

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें