उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के नेता धुआंधार रैली व जनसभा कर विरोधियों पर वार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पीएम मोदी और भाजपा को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। लालू द्वारा किये जा रहे लगातार ट्वीट के कारण तिलमिलाई बीजेपी ने बीते दिन एक ज्ञापन चुनाव आयुक्त को सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की थी। इस मामले के बाद लालू यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है।
लालू यादव ने किया ट्वीट:
- लालू यादव ने एक बार फिर ट्वीटर के जरिए किया बीजेपी पर जमकर हमला।
- लालू ने ट्वीटर पर लिखा कि “कीचड़ साफ करने के लिए कीचड़ में उतरना पड़ता है।
- आगे लिखा कि भाजपाईयों ने भाषाई गंदगी फैलाई है, अगर उसे रगड़-रगड़ कर साफ नहीं करेंगे तो ये और कीचड़ फैलाएंगे”।
कीचड़ साफ करने के लिए कीचड़ में उतरना पड़ता है।भाजपाईयो ने जो भाषाई गंदगी फैलाई हैअगर उसे रगड़-रगड़कर साफ नही करेंगे तो ये ओर कीचड़ फैलाएंगे https://t.co/fvCCi75zjg
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 22, 2017
बीजेपी ने लालू यादव के खिलाफ चुनाव आयोग को दिया ज्ञापन:
- बीते दिन 22 फरवरी को पीएम पर लालू यादव के बयानों को लेकर बीजेपी पहुंची चुनाव आयोग।
- बीजेपी शिकायत में कहा कि लालू यादव पीएम मोदी व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी कर आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं।
- साथ ही शिकायत में कहा था कि लालू निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने का कार्य कर रहे हैं।
- आगे ज्ञापन में लिखा कि राजद की मान्यता ही रद्द होनी चाहिए व लालू के प्रदेश में आकर इस प्रकार बयान देने पर रोक लगनी चाहिए।
- साथ ही चुनाव आयोग से आचार संहिता उल्लघंन करने के लिए लालू यादव पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की थी।
- ज्ञात हो कि इस मामले के बाद भी लालू यादव पहले की ही तरह अब भी ट्वीटर पर काफी सक्रिय हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##electioncommission
#2017 up assembly election
#2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#BJP President Amit Shah
#bjp spread dirty
#lalu target bjp
#lalu tweet
#pm modi
#rjd president lalu prasad yadav
#Twitter
#आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव
#चुनाव आयोग
#ज्ञापन
#ट्वीटर
#पीएम मोदी
#बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
#बीजेपी पर साधा निशाना
#भाजपाईयों ने फैलाई गंदगी
#लालू ने किया ट्वीट