राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपना 69वां जन्मदिन मना रहे है। लालू प्रसाद के जन्मदिन के खास मौके पर उनके आवास पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है। राजद सुप्रीमो ने 12 बजे अपने परिवार के साथ केक काटा।

परिवार के साथ कटा केक-

  • लालू प्रसाद यादव ने अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाया।
  • रात 12 बजे उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी और बेटी मीसा भारती के साथ जन्मदिन का केक काटा।
  • इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
  • डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर जन्मदिन की तस्वीरें डालकर पिता को बधाई दी।

बधाई देने पहुंचे नीतीश कुमार-

  • जन्मदिन के मौके पर लालू प्रसाद के आवास पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है।
  • सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ता, नेता और लालू को चाहने वाले उन्हें बधाई देने उनके आवास पहुंचे हैं।
  • इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके आवास पहुंचे।
  • लालू को बधाई देने के लिए पूरे बिहार में पोस्टर्स सज गए है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री का देश के नाम संदेश मोदी दर्शन के अतिरिक्त और कुछ नहीं: लालू प्रसाद

यह भी पढ़ें: बेनामी लैंड डील: लालू प्रसाद के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें