राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के पटना हवाई अड्डे के टारमैक तक जाने का विशेषाधिकार समाप्त कर दिया है।

सुरक्षा जांच से होगा गुज़ारना-

  • राजद मुखिया और उनकी पत्नी की पटना एयरपोर्ट पर डायरेक्ट एंट्री पर रोक लग गई है।
  • अब लालू यादव और राबड़ी देवी को पटना एयरपोर्ट पर साधारण लोगों की तरह सुरक्षा जांच के बाद ही एंट्री मिलेगी।
  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को मिला ये विशेषाधिकार खत्म कर दिया गया है
  • लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ऐसा क्यों किया है इसकी जानकारी नहीं है।
  • मालूम हो कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते लालू को पटना एयरपोर्ट के हवाई पट्टी का डायरेक्ट एक्सेस मिला हुआ था।

मुश्किलों में घिरा है लालू परिवार-

  • बीते दिन लालू यादव के बड़े बेटे तेज़ प्रताप के पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।
  • उनके छोटे बेटे का राजनीतिक करियर में उथल-पुथल मची हुई है।
  • इसके अलावा उनकी बेटी मीसा भारती और उनके दामाद शैलेश मनी लॉन्ड्रिंग में फंसे हुए है।
  • लालू यादव खुद कई घोटालों में फंसे हैं।

यह भी पढ़ें: लालू बयानबाजी की बजाए कानून का सामना करें: सुशील मोदी

यह भी पढ़ें: मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन मोदी सरकार को हटा के दम लेंगे: लालू यादव

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें