भारत द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से आतंकी घुसपैठ की वारदातें बेहद बढ़ गयी हैं। गुरुवार 19 जनवरी को भारतीय सेना ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए LeT कमांडर अबू मूसा को मार गिराया है।
बांदीपोरा सेक्टर में मिली कामयाबी:
- भारतीय सेना ने गुरुवार को आतंकी घुसपैठ की रोकथाम में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
- जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा सेक्टर के हाजिन क्षेत्र में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबू मूसा को मार गिराया है।
- अबू मूसा को भारतीय सेना और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मार गिराया गया।
बरामद हुआ हथियारों का जखीरा:
- गुरुवार 19 जनवरी को सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबू मूसा को मुठभेड़ में मार गिराया है।
- साथ ही अबू मूसा के पास से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है।
- बांदीपोरा में सेना-पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मुठभेड़ के दौरान सेना को यह बड़ी कामयाबी मिली है।
घुसपैठ पर लगेगी लगाम:
- भारत द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों के बाद से सरहद पर लगातार घुसपैठ की वारदातें हुई हैं।
- वहीँ गुरुवार को सेना ने LeT कमांडर को मार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
- ऐसा माना जा रहा है कि, सेना की इस कामयाबी के बाद सरहद पर घुसपैठ में थोड़ी कमी आ सकती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Abu Musa
#Abu Musa was killed in an encounter with police and security forces in Bandipora.
#bandipora
#encounter with police and security forces
#LeT commander Abu Musa was killed in an encounter with security forces
#police and security forces
#आतंकी घुसपैठ
#कमांडर अबू मूसा
#पाकिस्तान
#भारत
#भारत द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक
#भारतीय सेना
#लश्कर-ए-तैयबा
#लश्कर-ए-तैयबा कमांडर अबू मूसा
#सर्जिकल स्ट्राइक
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार