नोट बंदी के बाद बीजेपी और कांग्रेस में खींचतान जारी है. कांग्रेस इसे तुगलकी फरमान और जनता के लिए नुकसान बता रही है. नोट बंदी के बाद कांग्रेस ने लगातार पीएम पर हमले किये हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने अब पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

कपिल सिब्बल ने कहा कि-

  • नरेन्द्र मोदी ने जापान में जिस तरीके से लोगों के लाइन में खड़े होने का मजाक उड़ाया, वो निंदनीय है.
  • मोदी की बातों में घमंड साफ़ झलक रहा था.
  • देश के लोग लाइन में खड़े हैं लेकिन पीएम उनका मजाक उड़ा रहे हैं.
  • उन्हें बताना चाहिए कि देश के लिए क्या त्याग किया है.
  • इस तरह से लोगों का मजाक उड़ाना संवेदनहीनता है.

और पढ़ें:  नोट बंदी: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगी रिपोर्ट, नहीं करेगा हस्तक्षेप!

इसके पहले पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला किया था और देश की जर्जर हालत के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया था.

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम में आगे कहा कि, लूटने वालों को आपने 70 साल देख लिया।
  • उन्होंने आगे कहा कि, अब मुझे सिर्फ 70 महीने दीजिये।
  • कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, ठीक है कि, आपकी ताकत उतनी ही थी, बंदी के लिए आप भी सहमत थे।
  • उन्होंने आगे कहा कि, लेकिन बड़े नोट बंद करने की आपकी ताकत नहीं थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें