पुडुचेरी की लेप्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी ने बोला है कि वो अपने पद से 29 मई 2018 को इस्तीफा दे देंगीं जब उनके कार्यकाल के दो साल पूरे हो जायेंगें. किरण बेदी ने हाल ही में मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी के उस आदेश को रद्द कर दिया था जिसमे आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर रोक लगाई थी.
इस फैसले को अमान्य करार देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था
- सोशल मीडिया पर रोक वाले फैसले को रद्द कर बेदी ने ये बयान दिया था.
- किरण बेदी ने अपने द्वारा दिए गए फैसले को सही ठहराया था .
- उन्होंने बोला था इसे रद्द करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं दिख रहा था.
- सोशल मीडिया को आधिकारिक तौर पर बैन करने के फैसले को सरकारी पालिसी का उल्लंघन माना जाएगा.
मुख्यमंत्री ने सिर्चुलर जारी कर दिया था आदेश
- 31 दिसम्बर को सर्कुलर जारी कर सोशल मीडिया का आधिकारिक तौर पर प्रयोग करने पर रोक लगाई गई थी.
- किरण बेदी ने ट्वीट कर इस फैसले का विरोध किया था.
- उन्होंने बोला था राज्य के प्रगतिशील रहने के पीछे सोशल मीडिया का अहम योगदान है.
- इस पर रोक लगाना सरासर गलत होगा.
कामकाज के दौरान अधिकारी नहीं करेंगे सोशल मीडिया का प्रयोग
- नोटिस जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने बोला था की कामकाज के दौरान सोशल मीडिया प्रयोग पर रोक है.
- प्राइवेसी के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है.
- सरकार का डाटा लीक होने के डर से मुख्यमंत्री ने ये फैसला लिया था.
- पुडुचेरी सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी को सस्पेंड किया गया था.
- सोशल मीडिया पर ग्रुप पर एक अश्लील विडियो पोस्ट करने के आरोप में किया था सस्पेंड.
- उस ग्रुप पर किरण बेदी भी थी हालांकि इस घटना की निंदा हुई थी.
- उसके बाद ही मुख्यमंत्री द्वारा ये फैसला लिया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#29 मई 2018
#31 दिसम्बर
#Chief Minister of Puducherry
#Kiran Bedi
#Kiran bedi Lt governor
#Kiran Bedi to resign
#Kiran Bedi to resign after 2 years
#Leutinent governor Pudducherry Kiran Bedi to resign after 2 years
#Lieutenant Governor of Puducherry
#social media ban
#अश्लील विडियो पोस्ट
#पुडुचेरी की लेप्टिनेंट गवर्नर
#पुडुचेरी सरकार
#प्राइवेसी के मद्देनजर
#मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी
#लेप्टिनेंट गवर्नर
#लेप्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी
#सरकारी पालिसी का उल्लंघन
#सोशल मीडिया