शोपियां में शहीद लेफ़्टिनेंट उमर फ़याज़ के श्रद्धांजलि देते हुए सेना के आर्मी गुडविल स्कूल का नाम बदलकर ‘उमर फ़याज़ गुडविल स्कूल’ रखने की घोषणा हुई है। बता दें कि छुट्टियों पर घर आये एक युवा सैन्य अधिकारी उमर फ़याज़ की शोपियां जिले में आतंकवादियों ने अपहरण करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी।

शहीद उमर फैयाज़ के नाम रखा जायेगा स्कूल का नाम-

  • शोपियां में शहीद हुए लेफ़्टिनेंट उमर फ़याज़ के परिवार से सेना के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने मुलाकात की।
  • इस दौरान उन्होंने एक स्कूल का नाम ‘उमर फयाज़ गुडविल स्कूल’ रखने की घोषणा की।
  • इतना ही नहीं शहीद लेफ़्टिनेंट उमर फ़याज़ के परिवार को 75 लाख रुपए का चेक भी भेंट किया गया।
  • बता दें कि 10 मई को शहीद लेफ़्टिनेंट उमर फ़याज़ का शव मिला था।
  • उनके शरीर पर गोलियों के निशान थे।

शहीद की याद में होगा कैंडललाइट मार्च-

  • सेना के शीर्ष अधिकारियों ने शहीद उमर फयाज के परिवारजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना देने की कोशिश की।
  • शहीद लेफ़्टिनेंट उमर फ़याज़ की याद में आज शाम को इंडिया गेट पर कैंडललाइट मार्च निकाला जाएगा।

यह भी पढ़ें: शहीद उमर फ़याज़ मामले में पुलिस ने जारी की तीन संदिग्ध आतंकियों की तस्वीर!

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: त्राल में सेना के गश्ती दल पर हुआ आतंकी हमला!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें