Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

11 बजे तक नागालैंड में 44% और पंजाब में 31% तक मतदान

live-assembly-byelection voting recorded many states maharashtra punjab

live-assembly-byelection voting recorded many states maharashtra punjab

देश के 9 राज्यों में हो रहे लोकसभा और विधान सभा उपचुनाव लिए मतदान सोमवार सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया। इस बार शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। उपचुनाव के लिए मतगणना 31 मई को होगी।

वोट डालने के लिए सुबह से ही भयंकर गर्मी में भी मतदाताओं की पोलिंग बूथों पर कतारे लगी रहीं। मतदाता वोट डालने के लिए काफी उत्सुक नजर आये। लेकिन इस बीच कई बूथों पर EVM मशीने खराब होने से भी काफी समस्या हुईं. लोगों को गर्मी में मतदान करने के लिए घंटों इंतज़ार करना पड़ रहा हैं.

कहां पड़े कितने फीसदी वोट:

उत्तर प्रदेश:

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, यूपी के कैराना लोकसभा उपचुनाव में सुबह 11:00 बजे तक 21.34 % मतदान हुआ.

वहीं उत्तर प्रदेश के नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में भी 11 बजे तक 22 % मतदान हो चुका हैं

पंजाब:

पंजाब के शाहकोट विधानसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 31 फीसदी वोटिंग हो चुकी हैं.

नागालैंड:

नागालैंड की लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 44 फीसदी मतदान हुआ है.

आज नागालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट के मतदान के पहले चार घंटों में 44 प्रतिशत मतदाताओं ने अपनी फ्रेंचाइजी का इस्तेमाल किया

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री नीफू रियो ने 10 बजे राज्य की राजधानी से करीब 25 किलोमीटर दूर टोपहेमा बस गांव में एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।

कर्नाटक: 

कर्नाटक के राज राजेश्वरी नगर विधानसभा चुनाव में 11 बजे तक 21% मतदान दर्ज किया गया.

झारखण्ड:

झारखण्ड के 2 विधानसभा सीटों में से सिल्ली सीट पर 41.47% मतदान 11 बजे तक दर्ज किया गया.

जबकि झारखण्ड की गोमिया विधानसभा क्षेत्र में 30% वोट डाले गए हैं।

चुनाव अधिकारी ने कहा कि 9 बजे तक सिल्ली में 18.22 प्रतिशत और गोमिया में 14.14 मतदान डाले गये थे.

महाराष्ट्र:

महाराष्ट्र में गोंदिया विधानसभा इलाके में 35 बूथों पर ईवीएम खराब होने से मतदान रोक दिया गया था. जिससे लोग बिना वोट डाले ही चले गये.

वहीं महाराष्ट्र के पालघर लोकसभा उप-चुनाव में मतदाताओं के वोट देने के बाद अधिकारी उनके हाथ के बीच की उँगलियों पर स्याही लगा रहे हैं. इसके पीछे की वजह यह रही कि बीते दिन पालघर के कुछ क्षेत्रों में पंचायत चुनाव हुए हैं.

ईवीएम में गड़बड़ी के बाद महाराष्ट्र के भंडारा-गोंडिया लोकसभा सीट में 35 बूथों पर मतदान रद्द कर दिया गया है। निर्वाचन क्षेत्र में 34 गांवों में रहने वाले 50,000 मतदाता उप-चुनावों का बहिष्कार किया. उनका आरोप हैं कि गोशीखुड़ सिंचाई परियोजना के खिलाफ उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है।

सुबह 11 बजे तक कैराना में 21.34 % और नूरपुर में 22 % मतदान

Related posts

भारतीय हाई कमिश्नर अब्दुल बसित बनेंगें नए विदेश सेक्रेट्री!

Prashasti Pathak
7 years ago

मानव को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहा है ISRO!

Vasundhra
7 years ago

आ गया गुजरात चुनाव का सबसे सटीक Exit Polls

Praveen Singh
7 years ago
Exit mobile version