Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

उपचुनाव Live: 1 बजे तक कर्नाटक में 34% और महाराष्ट्र में 19% मतदान

live-assembly-byelection-voting-recorded till 1 PM

live-assembly-byelection-voting-recorded till 1 PM

देश के 9 राज्यों में हो रहे लोकसभा और विधान सभा उपचुनाव लिए मतदान सोमवार सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया। इस बार शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। उपचुनाव के लिए मतगणना 31 मई को होगी।

वोट डालने के लिए सुबह से ही भयंकर गर्मी में भी मतदाताओं की पोलिंग बूथों पर कतारे लगी रहीं। मतदाता वोट डालने के लिए काफी उत्सुक नजर आये। लेकिन इस बीच कई बूथों पर EVM मशीने खराब होने से भी काफी समस्या हुईं. लोगों को गर्मी में मतदान करने के लिए घंटों इंतज़ार करना पड़ रहा हैं.

कहां पड़े कितने फीसदी वोट:

उत्तर प्रदेश:

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, यूपी के कैराना लोकसभा उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक कैराना में 30 % मतदान हुआ.

वहीं उत्तर प्रदेश के नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में भी दोपहर 1 बजे तक 33 % मतदान हो चुका हैं

पंजाब:

पंजाब के शाहकोट विधानसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 44 फीसदी वोटिंग हो चुकी हैं.

कर्नाटक: 

कर्नाटक के राज राजेश्वरी नगर विधानसभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 34% मतदान दर्ज किया गया.

महाराष्ट्र:

महाराष्‍ट्र के पालघर लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 19.25 फीसदी मतदान हुआ.

महाराष्ट्र में गोंदिया विधानसभा इलाके में 35 बूथों पर ईवीएम खराब होने से मतदान रोक दिया गया था. जिससे लोग बिना वोट डाले ही चले गये.

नागालैंड:

नागालैंड की लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 44 फीसदी मतदान हुआ है.

आज नागालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट के मतदान के पहले चार घंटों में 44 प्रतिशत मतदाताओं ने अपनी फ्रेंचाइजी का इस्तेमाल किया

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री नीफू रियो ने 10 बजे राज्य की राजधानी से करीब 25 किलोमीटर दूर टोपहेमा बस गांव में एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।

झारखण्ड:

झारखण्ड के 2 विधानसभा सीटों में से सिल्ली सीट पर 41.47% मतदान 11 बजे तक दर्ज किया गया.

जबकि झारखण्ड की गोमिया विधानसभा क्षेत्र में 30% वोट डाले गए हैं।

चुनाव अधिकारी ने कहा कि 9 बजे तक सिल्ली में 18.22 प्रतिशत और गोमिया में 14.14 मतदान डाले गये थे.

11 बजे तक नागालैंड में 44% और पंजाब में 31% तक मतदान

Related posts

दिल्ली : बहन और माँ को बचाते हुए एक युवक पर हुआ चाकू से वार!

Vasundhra
8 years ago

देश भर में होली की धूम, प्रधानमंत्री मोदी समेत दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं!

Org Desk
8 years ago

पुराना और नया MRP दोनों प्रोडक्ट पर दिखाना होगा जरुरी: राजस्व सचिव

Namita
8 years ago
Exit mobile version