तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता का सोमवार की रात करीब 11.30 बजे निधन हो गया था। जयललिता काफी लम्बे समय से बिमारी से ग्रसित थी, जिसका इलाज चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में किया जा रहा था। लोगों की मुख्यमंत्री अम्मा के निधन के बाद तमिलनाडु समेत समूचा भारत शोक की लहर में डूब गया है।

funeral procession Jayalalithaa

मरीना बीच पर होगा अंतिम संस्कार:

  • तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता उर्फ़ लोगों की मुख्यमंत्री अपनी उर्फ़ अम्मा अपनी अंतिम यात्रा के लिए निकल चुकी हैं।
  • अम्मा के पार्थिव शरीर को मरीना बीच पर ले जाया जा रहा है।
  • जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।
  • अम्मा की अंतिम यात्रा में उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ा हुआ है।
  • सभी समर्थक अम्मा के अंतिम दर्शन के लिए व्याकुल हो रहे हैं।

funeral procession Jayalalithaa

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात:

  • जनता की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन से तमिलनाडु समेत पूरा भारत शोक में डूबा हुआ है।
  • अम्मा का पार्थिव शरीर अपनी अंतिम यात्रा के लिए निकल चुका है।
  • वहीँ अम्मा के समर्थक भारी संख्या में उनकी अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुए हैं।
  • जिसके तहत भारी पुलिस बल की तैनाती यात्रा के रास्ते में की गयी है।

funeral procession Jayalalithaa

मरीना बीच पहुंची अम्मा की ‘अंतिम यात्रा’:

  • तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का पार्थिव शरीर चेन्नई के मरीना बीच पर पहुँच चुका है।
  • मरीना बीच पर अम्मा को राजकीय सम्मान के साथ आखिरी सलामी दी गयी।
  • अम्मा के अंतिम संस्कार में लाखों की संख्या में उनके समर्थक एकत्रित हुए हैं।

मरीना बीच पर कई वीवीआईपी मौजूद:

  • अम्मा के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में कई वीवीआईपी मौजूद हैं।
  • केंद्रीय शहरी मंत्री वेंकैया नायडू, तमिलनाडु के राज्यपाल ने अम्मा को आखिरी विदाई दी।
  • इसके अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने अम्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राजकीय सम्मान के साथ हुई ‘अम्मा की विदाई’:

  • तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को चेन्नई के मरीना बीच पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी।
  • अम्मा को MGR समाधि के पास दफनाया गया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें