Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

अयोध्या केस LIVE: CJI ने और अधिक समय दिए जाने की मांग को ठुकराया, कहा- शाम 5 बजे पूरी हो जाएगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर आज 40वें दिन सुनवाई हो रही है. आज छोटे पक्षों ने दलील सुने जाने के लिए और अधिक समय की मांग की. जिसे सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने ठुकरा दिया.

  • सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि आज शाम 5 बजे सुनवाई खत्म कर ली जाएगी.
  • अपनी बात कहने के लिए समय मांग रहे अलग से अर्ज़ी दाखिल करने वाले लोगों को इजाज़त देने से कोर्ट ने मना कर दिया.
  • चीफ जस्टिस ने कहा कि आज हम सुनवाई पूरी कर के उठेंगे.
  • अयोध्या में संतों और मुस्लिम पक्षकारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
  • पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती, राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य और महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास, रामजन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास, तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास, बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश दास समेत अन्य की सुरक्षा में पुलिस के जवान लगाए गए है.
  • इकबाल अंसारी की सुरक्षा में भी बढ़ोतरी की गई है.
  • अयोध्या मामले में SC में सुनवाई जारी
  • विशारद के वकील रंजीत कुमार की दलील
  • रंजीत ने कैलाश मानसरोवर का जिक्र किया

मानसरोवर में हिन्दू पूजा करते हैं- रंजीत

  • वहां किसी मूर्ति की पूजा नहीं होती- रंजीत
  • पूरे पहाड़ की पूजा होती है- रंजीत कुमार
  • ‘हिन्दू धर्म में कण-कण में भगवान की मान्यता’
  • अयोध्या मामले में सुनवाई का 40वां दिन
  • सुनवाई के दौरान वैद्यनाथन ने कहा कि
  • सुन्नी वक्फ बोर्ड ने सूट 4 दाखिया किया-वैद्यनाथन
  • ‘रामजन्म भूमि पर कब्जे के खिलाफ दाखिल किया’
  • ‘जबकि वह हाईकोर्ट में भी दावा साबित नहीं कर सके’
  • सुन्नी वक्फ बोर्ड का हक नहीं बनता-वैद्यनाथन
  • मुस्लिम पक्षकारों की दलीलें स्पष्ट नहीं हैं-वैद्यनाथन
  • ‘निर्माण बाबर ने कराया इसका कोई सबूत नहीं’
  • ‘खाली भूमि पर निर्माण का भी कोई सबूत नहीं’
  • ‘ट्रांसलेशन को लेकर 8 वर्षों से कोई विवाद नहीं उठाया गया था’
  • ‘मुसलम पक्षकारों को पर्याप्त अवसर दिया गया’
  • ‘मुस्लिम कह रहा कि उन्हें खदेड़ने की कोशिश की’
  • ‘अगर हम जन्मस्थान पर विश्वास नहीं करेंगे तो’
  • तो फिर हम कहां और क्यों विश्वास करेंगे?-वैद्यनाथन
  • ‘हमारा कब्जा केवल हमारे दावे को पुष्ट करता है’
  • लखनऊ
  • डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान
  • देश के लिए बड़ी बात होगी- दिनेश
  • लोकतंत्र के लिए बड़ी बात होगी- दिनेश
  • न्यायालय का निर्णय सर्वमान्य- दिनेश
  • कोर्ट तथ्यों पर निर्णय लेता है- दिनेश
  • लोगों की मानसिकता नहीं थी हल निकले
  • अब हल निकलने वाला है – दिनेश शर्मा

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का बयान

  • भगवान पर और जज पर विश्वास- साक्षी
  • सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक कदम- साक्षी
  • मैं राम मंदिर का ही उपज हूं- साक्षी महाराज
  • राम मंदिर के लिए राजनीति में आया-साक्षी
  • दावा वापस लेने वालों को धन्यवाद-साक्षी
  • मुस्लिम पक्षकारों का धन्यवाद- साक्षी
  • राजीव धवन ने नक्शा कोर्ट में फाड़ा विकास सिंह की ओर से दिया गया नक्शा
  • CJI ने धवन के बर्ताव पर नाराजगी जताई ‘इस तरह का बर्ताव नहीं होना चाहिए.

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

Related posts

पुलवामा हमले के बाद संसद की लाइब्रेरी में आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक

UP ORG DESK
6 years ago

एक और मिग-21 विमान हुआ क्रैश, बाल-बाल बचा पायलट

Rupesh Rawat
9 years ago

महाराष्ट्र : किसानों ने आंदोलन को किया ख़त्म, सरकार ने किये ये वादे!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version