भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी का निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने के कारण कमला आडवाणी का निधन हो गया। इससे पहले कमला आडवाणी को बुखार और इंफेक्शन की शिकायत के बाद एम्स में एडमिट कराया गया था, जहां आज शाम को उन्हें दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। कुछ देर बाद हॉस्पिटल की तरफ से औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कमला आडवाणी की बॉडी परिवार को सौंप दी जाएगी।

 

advani

कमला आडवाणी को इससे पहले नवंबर 2015 में भी कुछ स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं की वजह से एम्‍स में भर्ती कराया गया था। कमला आडवाणी भले ही राजनीति से दूर रहीं लेकिन उन्‍हें अक्‍सर लाल कृष्‍ण आडवाणी के साथ कई बड़े मौकों पर देखा गया। चाहे वह 90 के दशक में आडवाणी की रथ यात्रा हो या फिर किसी बड़े चुनावों में उनका नामांकन दाखिल करने जाना हो।

उनके निधन की खबर मिलते ही दिल्ली के एम्स अस्पताल में बीजेपी नेता और लालकृष्ण आडवाणी के समर्थक एम्स पहुंचने लगे। अस्पताल में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। उनकी उम्र 85 वर्ष थी, और वह काफी समय से बीमार चल रहीं थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन के बाद ट्वीट किया है कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

modi tweet

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें