बिहार वैसे तो हिंसक घटाओं के लिए जाना जाता है परंतु इस बार दो समुदायों के बीच झड़प ने हिंसा का रूप ले लिया है जिसके बाद हालात इतने बिगड़ गये की धारा 144 लागू करनी पड़ी है।

निकाल रहे थे धार्मिक जुलूस :

  • बीते दिन बिहार के मधेपुरा जिले में देर रात दो समुदायों के बीच झड़प हो गयी थी।
  • बताया जा रहा है कि इस झड़प ने हिंसक रूप ले लिया था जिसके बाद धारा 144 लगा दी गई है।
  • यह घटना तब घटी जब एक समुदाय के लोग एक धार्मिक जुलूस लेकर सड़कों पर उतरे थे।
  • लोग धार्मिक जुलूस लेकर जैसे ही आगे बढ़े दूसरे समुदाय के लोगों ने उनपर हमला कर दिया।
  • इसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हुई जिसने बाद में हिंसक रूप ले लिया।
  • इस घटना के तुरंत बाद माहौल को नियंत्रित करने के लिए मधेपुरा के डीएम और एसपी बिहारीगंज पहुंचे।
  • उन्होंने मामले को शांत करने की कोशिश की लेकिन लोग और उग्र हो गए।
  • जिसके चलते भीड़ ने जिला प्रशासन की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
  • आपको बता दें कि हिंसक झड़प में एसडीएम और डीएसपी की गाड़ियों में भी आगजनी की गई।
  • स्थानीय सांसद पप्पू यादव भी मौके पर पहुंचे और धार्मिक जुलूस निकाल रहे समुदाय के लोगों को शांत कराया।
  • हालांकि बिहारीगंज में अभी तक माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
  • बताया जा रहा है कि बुधवार को दूसरे समुदाय के लोग भी एक जुलूस निकालने वाले हैं।
  • इसे देखते हुए प्रशासन द्वारा बवाल की आशंका जताई जा रही है।
  • जिसे सँभालने के लिए सुरक्षा के इंतज़ाम कड़े कर दिए गये हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें