बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार को आंशिक बदली छाई हुई है। इसके अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में सोमवार को मौसम सुहावना है।

देश के अलग-अलग हिस्सों में आफत की भारी बारिश जारी!

बिहार में बारिश की संभावना-

  • पटना का सोमवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
  • मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि सोमवार को गया, पटना सहित राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की होगी
  • जबकि मंगलवार को राज्य के कई क्षेत्रों में सामान्य से भारी बारिश की संभावना है।
  • पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, भागलपुर का सोमवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री, गया का 25 डिग्री तथा पूर्णिया का 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
  • पटना का सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है।

बारिश के मौसम में ऐसे रखें आभूषणों का ख्याल!

मप्र में 24 घंटों के दौरान भारी बारिश का अनुमान-

  • मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान सामान्य से भारी बारिश का अनुमान जताया है।
  • राज्य में सोमवार की सुबह से आसमान पर बादल छाए हुए हैं, जिससे मौसम सुहावना बना है।
  • इसके चलते गर्मी और उमस का असर काफी कम हो गया है।
  • बीते 24 घंटों के दौरान हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
  • मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के लगभग सभी हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।
  • मंदसौर, कटनी व गुना जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
  • राज्य के मौसम में आए बदलाव से तापमान में गिरावट आई है।
  • सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, इंदौर का 20.9 डिग्री, ग्वालियर का 24.6 डिग्री और जबलपुर का 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: बारिश के कारण देश के आधे हिस्से में मची त्राहि-त्राहि!

यह भी पढ़ें: गुजरात: भारी बारिश से कई हिस्सों में बाढ़!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें