मध्य प्रदेश में एक ओर क़र्ज़ माफ़ी को लेकर चल रहा किसान आंदोलन लगातार हिंसक रूप ले रहा है तो वही दूसरी तरफ किसानों का खुदखुशी करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि प्रदेश में 36 घंटे के अंदर आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या चार हो गई है।

36 घंटों में चार किसानों ने की आत्महत्या-

  • मध्य प्रदेश के बालाघाट थाना क्षेत्र निवासी एक किसान ने क़र्ज़ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।
  • बालाघाट थाना क्षेत्र के बल्लारपुर में एक 40-42 वर्षीय किसान रमेश बसेने पर लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए का कर्ज था।
  • हालांकि किसान रमेश बसेने पर यह कर्ज पुराना था।
  • यह क़र्ज़ उसने खाद और अन्य कृषि जरूरतों के लिए लिया था।
  • मालूम हो कि मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के जोर पकड़ने के बाद किसान के आत्महत्या की यह पांचवी घटना है।
  • बता दें कि पिछले 36 घंटे में यह चौथी आत्महत्या है।

शिवराज सिंह चौहान का मंदसौर दौरा-

  • मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान 6 किसानों की मौत हुई थी।
  • जिसके बाद किसानों के आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया था।
  • इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में शांति बहाली के लिए उपवास भी रखा।
  • शिवराज सिंह ने कहा कि राज्य में शांति का माहौल है।
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 जून को मंदसौर में पीड़ित किसानों से मुलाकात की।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें