मध्यप्रदेश के नानाखेड़ा में पुलिस ने एक होस्टल के कमरे से विस्फोटक बरामद किया है। पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि हॉस्टल में रहने आये युवक की साजिश उज्जैन शहर में धमाका करने की थी। पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। रविवार को एनआईए इनमें से एक युवक को पूछताछ के लिए भोपाल ले गयी है।

Madhya Pradesh

  • नानाखेड़ा के अतिशय शिलालेख कॉम्प्लेक्स स्थित बॉयज हॉस्टल के कमरा नंबर 212 में एक युवक फर्जी आईडी से ठहरा था। युवक के फर्जी आधार कार्ड में उसका नाम साजिश खान और पता आगर-मालवा दिया हुआ था।
  • हॉस्टल संचालक सेतु जैन ने युवक की गतिविधियों पर शक होने पर पुलिस को मामले की जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की।
  • हॉस्टल संचालक ने जब शनिवार को दोबारा फोन किया तो पुलिस ने अपनी कार्यवाई शुरू की।
  • पुलिस ने रविवार को खुलासा किया कि युवक के कमरे से बरामद बैग से एक किलो विस्फोटक और 12 डेटोनेटर मिले हैं।
  • सेतु जैन ने पुलिस को बताया कि युवक खाना खाने की बात कहकर बाहर गया था, उसके बाद से वह लौट कर नहीं आया।
  • पुलिस आधार कार्ड में दी गई फोटो के आधार पर युवक को तलाश रही है। पुलिस को आधार कार्ड में दिए हुए पते पर वह युवक नहीं मिला। युवक पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
  • पुलिस ने पूछताछ के लिए होस्टल के कमरा नंबर 213 और 319 में रह रहे शेख अंसार, युसूफ और फारुख को हिरासत में लिया है। एनआईए की टीम रविवार को इनमें से एक युवक को पूछताछ के लिए भोपाल ले गयी है।
  • मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपनी टीम को देवास व छिंदवाडा के लिए भेजा है। इसके अलावा पुलिस कमरे से मिले नंबरों की लोकेशन भी ढूंढ रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें