देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश से किसान की दिल झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आ रही है। सीहोर के बसंतपुर पांगरी में आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा एक किसान इतना बेबस है कि वो अपनी बेटियों से खेत जुतवाने को मजबूर है

मध्य प्रदेश: आंदोलन के दौरान हुई फायरिंग, तीन किसानों की मौत!

आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे किसान की बेबस-

mp

  • मध्य प्रदेश के सीहोर के बसंतपुर पांगरी में आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा एक किसान मजबूर और बेबस हो गया है
  • उसकी बेबस का आलम यह है कि वो अपनी बेटियों से खेत जुतवाने को मजबूर है
  • एक किसान की ऐसी तस्वीर झकझोर देने वाली है
  • किसान ने बताया कि उसके पास बैलों को खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है।
  • साथ ही उसने बताया कि उसकी दोनों बेटियों ने वित्तीय संकट के कारण अपनी स्कूली शिक्षा छोड़ दी।
  • जिला जनसंपर्क अधिकारी (डीपीआरओ) आशीष शर्मा ने बताया कि सरकारी योजनाओं के तहत किसान को उचित सहायता दी जाएगी।
  • आगे आशीष शर्मा ने बताया कि किसान को इस तरह की गतिविधियों के लिए बच्चों का इस्तेमाल न करने का निर्देश दिया गया है।
  • उन्होंने बताया कि प्रशासन इस मामले पर विचार कर रहा है।
  • बता दें की किसान की एक बेटी 14 तो एक 11 साल की है

मध्य प्रदेश: क़र्ज़ में डूबे तीन किसानों ने की खुदकुशी!

नहीं थम रहा किसानों के आत्महत्या की सिलसिला-

  • देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में किसानों के आत्महत्या करने का सिलसिला थम नहीं रहा है
  • राज्य के कई किसानों ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की है।
  • हाल ही में मंदसौर में ऋण मुआवजे की मांग और उनके उत्पादन के लिए बेहतर कीमत की मांग तेज़ हुई थी।
  • इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई थी जिसमें तीन किसानों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: तंगी से परेशान होकर एक और किसान ने की आत्महत्या!

यह भी पढ़ें: अग्नि के नहीं बाबा साहब की मूर्ति के फेरे लेकर बनें जीवनसाथी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें