हाल ही में खबर आ रही है कि देश के सबसे सफल माने जाने वाले मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वे 96 वर्ष के थे.

हार्टअटैक से हुई मृत्यु :

  • खबर आ रही है कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा का निधन हो गया है.
  • बताया जा रहा है कि वे काफी समय से बीमार चल रहे थे.
  • जिसके बाद अब दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गयी है.
  • बता दें कि इससे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे मंगल पटवा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया था.
  • बीते दिनो कुकड़ेश्वर के कालभैरव मंदिर के पास स्थित मुक्तिधाम में उनकी अंत्येष्टि हुई.
  • जहाँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अर्थी को कांधा दिया था.
  • बताया जा रहा है कि शनिवार को नीमच-उदयपुर रोड स्थित निकुंभ चौराहे के पास हुई दुर्घटना में श्री पटवा की मृत्यु हो गई थी.
  • वहीं, अभी हाल ही में सरकार ने  पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के भाई संपतलाल पटवा.
  • इसके साथ ही भतीजे भूषण व बसंत पटवा के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए थे.
  • पुलिस की अनुशंसा पर कलेक्टर ने यह कार्रवाई की थी.
  • बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश सरकार ने दिवंगत नेता के लिए तीन दिन के शोक की घोषणा की है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें