आमतौर पर हर इंसान का दिल बायीं तरफ धड़कता है लेकिन लाखों में से कुछ एक ऐसे भी होते हैं जिनका दिल दायीं तरफ धड़कता है। यह अलग बात है कि दिखता नहीं है लेकिन मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक ऐसी बच्ची का जन्म हुआ है, जिसका दिल बायें-दायें न होकर बाहर निकला हुआ है, जिसे धड़कते हए साफ देख सकते हैं।

बच्ची को भेजा गया एम्स:

  • छतरपुर जिले के खजुराहो निवासी अरविंद पटेल की पत्नी प्रेमकुमारी ने 5 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बच्ची को जन्म दिया।
  • जन्मी बच्ची का दिल शरीर से बाहर निकला हुआ है।
  • जिला अस्पताल के शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. लखन तिवारी ने कहा कि जन्मी बच्ची को देख सभी चकित रह गये।
  • इस बच्ची का दिल शरीर से बाहर था और धड़कता साफ नजर आ रहा था।
  • बच्ची को सामान्य स्थिति में लाने के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
  • यहां से उसे सरकारी खर्च पर उपचार के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

लाखों में से एक केस एेसा होता है:

  • जिला अस्पताल के डॉ. तिवारी ने कहा कि लाखों में एक ऐसा मामला सामने आता है।
  • कहा कि किसी इंसान का दिल बाहर से दिखाई दे, यह सामान्य स्थिति नहीं है।
  • बच्ची का दिल बाहर निकलने का कारण रेडिएशन का प्रभाव या सूर्यग्रहण के समय की किरणें वगैरह हो सकता है।
  • अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आरसी त्रिपाठी ने कहा कि शरीर में दिल हड्डियों और चमड़ी के खोल में छुपा रहता है, मगर इस बच्ची के साथ ऐसा नहीं है।
  • डॉ. ने कहा कि गर्भ में तो इसका हृदय पूरी तरह बना है।
  • लेकिन उसके ऊपर की हड्डियां और खाल पूरी तरह नहीं बन सकी है।
  • इसी कारण बच्ची का हृदय बाहर से ही धड़कता नजर आ रहा है।
  • उन्होंने कहा कि नवजात बच्ची की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे स्थानीय चिकित्सक की देखरेख में सड़क मार्ग से एम्स दिल्ली भेजा गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें