मध्य प्रदेश के पुलिस इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत का गुरुवार को सफल सर्जरी हुआ। इंस्पेक्टर जोगावत का वजन करीब 180 किलोग्राम है। वह ‘इंसुलिन की बीमारी’ से पीड़ित हैं। इन्हें लेकर मशहूर लेखिका शोभा डे ने मजाक उड़ाया था जिसके बाद इस्पेक्टर जोगावत चर्चा का विषय बन गये।
हुई सफल सर्जरी:
- इस्पेक्टर जोगावत की सर्जरी मुंबई में हुई।
- जोगावत का आॅपरेशन तकरीबन ढाई घंटे तक चला।
- उन्हें आॅपरेशन के बाद भी आईसीयू में रखा गया है।
- हालांकि जोगावत को देश शाम तक वॉर्ड में शिफ्ट किया जा सकता है।
- आपको बता दें कि जोगावत का इलाज मशहूर डॉक्टर मुफज्जल लकड़ावाला कर रहे हैं।
जोगावत का मिला था मुफ्त ट्रीटमेंट का आॅफर:
- शोभा डे के ट्वीट के बाद इंस्पेक्टर जोगावात को मिला था मुफ्त इलाज का आॅफर।
- यह आॅफर सेंटर फॉर ओबेसिटी एंड डाइजेस्टिव सर्जरी के डॉक्टर मुफज्जल लकड़ावाला ने दिया।
- मुफ्त इलाज का अॉफर मिलने के बाद जोगावत इलाज के लिए मुंबई चले गये।
- जहां उनका गुरुवार को सफल अॉपरेशन किया गया।
शोभा डे उड़ाया था मजाक:
- मुंबई में नगर निकाय चुनाव के दौरान 21 फरवरी को शोभा डे ने जोगावत को लेकर किया था ट्वीट।
- जोगावत के तस्वीर के साथ मजाक उड़ाते हुए लिखा कि ‘ये मुंबई पुलिस का भारी बंदोबस्त है’।
- जिसके बाद सोशल मीडिया पर शोभा डे को काफी ट्रोल किया गया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#bmc election
#Centre for Obesity and Digestive Surgery
#Doctor Mufzzl Lakdawala
#India
#Inspector Daulatram Jogawat
#Madhya Pradesh Police
#Madhya Pradesh police inspectors Daulatram Jogawat
#mumbai
#sobha de
#sobha de tweet bad tweet
#Successful Surgery
#Tweet
#Weighty man
#इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत
#ट्वीट
#डॉक्टर मुफज्जल लकड़ावाला ने उनके मुफ्त इलाज का ऑफर दिया
#नगर निकाय चुनाव
#भारत
#मध्य प्रदेश पुलिस
#मुंबई
#वजनदार पुरुष
#शोभा डे
#सफल सर्जरी
#सेंटर फॉर ओबेसिटी एंड डाइजेस्टिव सर्जरी