हमारे देश में कुछ ऊंची जाति के कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें मानों इंसानियत से नाता ही न हो। यह बाते इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मध्य प्रदेश के सागर जिले से जो खबर आई है, वह ऊंची जाति की इंसानियत बयां करने के लिए काफी है। दरअसल एक दंपत्ति ने जब एक ऊंची जाति के यहां बंधुआ मजदूरी करने से इंकार कर दिया तो महिला की नाक ही काट दी गई।

यह भी पढ़ें… झारखण्ड से मजदूरी करने आया युवक संदिग्ध हालात में लापता!

बंधुआ मजदूरी न करने पर काटी नाक :

  • मध्य प्रदेश के सतना जिले से नाक काटने की गंभीर घटना सामने आई है।
  • महिला ने आरोप लगाया कि उसे और उसके पति पर जबरन बंधुआ मजदूरी करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।
  • बंधुआ मजदूरी करने से मना करने पर आरोपियों को गुस्सा आ गया।
  • गुस्साए आरोपी बाप-बेटे ने महिला की नाक काट दी।
  • मामले का संज्ञान लेते हुए मध्य प्रदेश महिला आयोग ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें… स्याह तस्वीर पेश कर रहा बाल मजदूरी का ये वीडियो!

गाली-गलौच के साथ की दलित दंपत्ति की पिटाई :

  • खबरों के मुताबिक आरोपी बाप-बेटे ने दलित दंपति से गाली-गलौज करते हुए उनकी जमकर पिटाई की।
  • इसके बाद पीड़िता जब अपने पति को अस्पताल लेकर जा रही थी, उसी समय एक आरोपी ने उसकी नाक काट दी।

यह भी पढ़ें… पुलिस ही करा रही नाबालिक से बाल मजदूरी

महिला आयोग के दखल पर पुलिस ने दर्ज की शिकायत :

  • पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लता वानखेड़े को आपबीती सुनाई।
  • इस घटना के बाद राज्य महिला आयोग ने पुलिस में शिकायत कराई गई।
  • गौरतलब है कि आयोग के दखल देने के बाद लिस ने आईपीसी की धारा 323, 324 और SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज की।
  • इस मामले में आरोपी बाप-बेटे की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें… आज़ादी के 70 साल बाद भी देश में मौजूद है ‘बाल मज़दूरी’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें