Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

महाराष्ट्र उपचुनाव Live: BJP को पालघर में बढ़त, भंडारा-गोंदिया में पिछड़ी

maharashtra-bypolls-counting live palghar Bhandara-Gondiya

maharashtra-bypolls-counting live palghar Bhandara-Gondiya

आज देश के 4 लोकसभा और 10 विधानसभा  उपचुनावों के लिए मतगणना हो रही हैं. इनमे महाराष्ट्र के 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव और एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ है. जिसको लेकर आज मतगणना जारी हैं.

महाराष्ट्र की एक विधानसभा सीट का परिणाम आ चुका हैं. महाराष्ट्र के पलुस कड़ेगांव विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव परिणाम आ चुका है. वही राज्य के दो लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी हैं, इनमे भंडारा-गोंदिया और पालघर लोकसभा सीट शामिल हैं.

भंडारा-गोंदिया लोकसभा:

महाराष्‍ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा पर भी बीजेपी पिछड़ी, यहां एनसीपी उम्‍मीदवार आगे.

3 राउंड:  गोंदिया-भंडारा लोकसभा सीट पर 3 राउंड के बाद एनसीपी उम्‍मीदवार मधुकर कुकड़े को 51219 वोट मिले हैं.

वहीं बीजेपी के उम्‍मीदवार हेमंत पटले को 48382 वोट मि‍ले हैं.

पालघर लोकसभा सीट:

पालघर की आदिवासी बहुल सीट पर शिवसेना और बीजेपी में कड़ी टक्‍कर. यहां बीजेपी उम्‍मीदवार आगे चल रहे हैं.

नौवें दौरा: बीजेपी के गावित राजेंद्र शिवसेना के श्रीनिवास चिंतमान वानागा से 17843 मतों से आगे है.

सुबह 11:10 तक पालघर में 8 राउंड के बाद बीजेपी के उम्‍मीदवार राजेंद्र गावित को 91795 मिले.

वहीं श‍िवसेना को 73387, बहुजन विकास आघाडी (बीवीए) को 62187 और कांग्रेस को 19920 वोट मिले हैं.

बीजेपी के उम्‍मीदवार 18 हजार वोटों से आगे हैं.

महाराष्‍ट्र की कड़ेगांव विधानसभा:

महाराष्ट्र की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए इनमे पालुस कड़ेगाँव विधानसभा की काउंटिंग खत्म हो गयी हैं. जिसमे कांग्रेस के उम्मीदवार विश्‍वजीत कदम निर्विरोध जीते हैं.

इन लोकसभा सीटों पर हो रहा उपचुनाव :

लोकसभा सीटों में यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों और नागालैंड लोकसभा सीट है। कैराना उपचुनाव में बीजेपी का मुकाबला संयुक्त विपक्ष से है तो पालघर सीट पर बीजेपी और शिवसेना आमने सामने हैं। कैराना में सीएम योगी की साख दांव पर है तो पालघर और भंडारा गोंदिया सीट पर सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रतिष्ठा दांव पर है।

इसके अलावा कर्नाटक की राजाराजेश्वरी नगर सीट, उत्तर प्रदेश की नूरपुर सीट, बिहार की जोकीहाट सीट, झारखंड की गोमिया और सिल्ली सीट, केरल की चेंगानूर सीट, मेघालय की अंपति सीट, पंजाब की शाहकोट सीट, उत्तराखंड की थराली सीट और पश्चिम बंगाल की मेहेशतला सीट पर भी नतीजे घोषित होंगे।

14 उपचुनावों की मतगणना जारी, महाराष्ट्र की सीट पर कांग्रेस जीती

Related posts

आतंकी घटना दुखद, कश्मीर की जनता को सलाम: राजनाथ सिंह

Namita
7 years ago

वीडियो: देखें तबाही का दिल दहला देने वाला वीडियो.

Kamal Tiwari
7 years ago

काला हिरण शिकार मामला : सलमान को व्यक्तिगत पेशी से मिली छूट

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version