आज सुबह 10 से देश के नये राष्ट्रपति के चुनने के लिए सभी सांसद और विधायक वोट डाल रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां बीजेपी को समर्थन देने वाले एक निर्दलीय विधायक ने बड़ा दावा किया है। कहा कि विपक्ष के 25 विधायक एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपना मत देने वाले हैं।

यह भी पढ़ें… राष्ट्रपति चुनाव में ये सदस्य नहीं डाल सकते हैं वोट!

निर्दलीय विधायक का बड़ा दावा :

  • महाराष्ट्र में एक बीजेपी विधायक ने राष्ट्रपति चुनाव के लेकर बड़ा दावा किया है।
  • निर्दलीय विधायक का नाम रवि राणा है।
  • विधायक का दावा है कि विपक्ष के 25 विधायक एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपना मत देने वाले हैं।

एनडीए उम्मीदवार का पलड़ा भारी :

  • महाराष्ट्र में साथ सरकार चला रही शिवसेना पहले से ही रामनाथ कोविंद को समर्थन का एलान कर चुकी है।
  • अगर विपक्ष में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के 25 विधायक क्रॉस वोटिंग करते हैं।
  • तो फिर एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में वोटों का आंकड़ा और बढ़ जाएगा।

यह भी पढ़ें… राष्ट्रपति चुनाव : BJP विधायक नहीं देंगे कोविंद को वोट, जानें क्यों!

महाराष्ट्र में विधानसभा सीटों का आंकड़ा :

  • महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं।
  • साल 2014 के अक्टूबर महीने में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं।
  • इस चुनाव में बीजेपी ने 122 और शिवसेना ने 60 सीटें जीती थी।
  • महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना साथ मिलकर सरकार चला रही हैं।
  • वहीं इस चुनाव में कांग्रेस को 42, एनसीपी को 41 और अन्य को 39 सीटें मिली थी।

यह भी पढ़ें… मॉनसून सत्र: स्थगित हुआ संसद का दोनों सदन!

नहीं देगें बीजेपी विधायक एनडीए को वोट :

  • गुजरात से एक बीजेपी विधायक ने कहा कि वह एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को वोट नही देंगे।
  • एक विधायक की ओर से ऐसा कहना बड़ी बात है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दोनों ही गुजरात से आते हैं।
  • बते दैं कि बीजेपी विधायक का नाम नलिन कोटडिया है।
  • उन्होंने कहा मैं भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं दूंगा।
  • कहा क्योंकि बीजेपी की गुजरात सरकार ने हमारे पाटीदार समाज के 14 लोगों की हत्या की है।
  • साथ ही विधायक ने कहा कि हमारी जो मांग है उसे पूरा नहीं किया है इसलिए मैं बीजेपी के खिलाफ वोटिंग करूंगा।

यह भी पढ़ें… पीएम मोदी ने बताया GST का मतलब Going Stronger Together!

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें