महाराष्ट्र के प्रसिद्ध अस्पताल सायन में इन दिनों डॉक्टरो की हड़ताल चल रही है. इस हड़ताल को काफी समय हो चुका है जिसके बाद यहाँ के मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि यहाँ पर डॉक्टरों द्वारा हड़ताल की जा रही है. दरअसल यहाँ के डॉक्टर अपने उपर हो रहे हमलों पर न्याय की मांग कर रहे हैं. जिसके बाद अब खबर है कि यहाँ  कि एक महिला डॉक्टर पर भी एक मरीज़ के परिवार ने हमला कर दिया है. जिसके बाद डॉक्टरों का आक्रोश और बढ़ गया है. साथ ही उन्होंने अब काम पर लौटने से साफ़ इनकार कर दिया है.

मेडिकल शिक्षा मंत्री ने दिया था अल्टीमेटम :

  • महाराष्ट्र के सायन अस्पताल में इन दिनों चिकित्सकों की हड़ताल अपने ज़ोरों पर है.
  • दरअसल यहाँ पर इन डॉक्टरों पर मरीजों के परिवार वालों द्वारा लगातार हो रहे हमलों से ये परेशान हैं.
  • आपको बता दें कि अभी हाल ही में एक मरीज़ के इलाज में होने वाली देरी से आक्रोशित परिवार ने एक डॉक्टर पर हमला कर दिया था.
  • जिसके बाद से यह सिलसिला जारी है और इन घट्नाक्रमों के बाद यहाँ के चिकित्सक बेहद गुस्से में हैं.
  • जिसके बाद यह हड़ताल की गयी है साथ ही यहाँ इनके द्वारा लगातार न्याय की मांग की जा रही है.
  • आपको बता दें कि यह मामला अब कोर्ट तक भी पहुँच चुका है जहाँ आज इस मामले के तहत सुनवाई होनी है.
  • यही नही बीते दिन महाराष्ट्र के मेडिकल शिक्षा मंत्री द्वारा इन सभी डॉक्टरों को काम पर वापस लौटने के आदेश दिए थे.
  • साथ ही कहा था कि यदि वे काम पर नहीं लौटते हैं तो उनका छह माह का वेतन काट लिया जाएगा.
  • परंतु इसी बीच यहाँ पर एक डॉक्टर पर एक बार फिर हमला हुआ है.
  • जिसके बाद यहाँ के डॉक्टरों ने काम पर लौटने से साफ इनकार कर दिया है.
  • साथ ही इस हड़ताल को और तेज़ी से आगे बढ़ाने की बात कही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें