[nextpage title=”500 1000 Note” ]

एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक कई ऐतिहासिक फैसले किये हैं जो अब तक के आठ प्रधानमंत्री नहीं कर पाए। वहीँ मोदी ने 2000 और 500 का नोट ला कर भारत का इतिहास ही बदलने की कोशिश की है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किये गए इन नोटों  का व्यंग सोशल मीडिया पर खूब वायररल हो रहा है। इन नए नोटों में महात्मा गांधी का का दाहिना गाल आगे दिखाया गया है जबकि अब तक के नोटों में उनका बयां गाल आगे था।

अगले पेज पर पढ़िए पूरी खबर:

[/nextpage]

[nextpage title=”500 1000 Note” ]
500 के नोट में भी दाहिना गाल आगे

New 500 Note

बैंकों और डाकघरों में बदलवा सकते हैं नोट

  • आप 10 नवंबर से 30 दिसंबर, 2016 तक अपने-अपने बैंकों और डाकघरों में ये नोट जमा या बदलवा सकते हैं।
  • अगर आप 30 दिसंबर तक नोट नहीं जमा करवा पाते हैं तो आरबीआई के कार्यालयों में एक घोषणापत्र और पहचान पत्र पेश 31 मार्च, 2017 तक नोट बदलवाने की सुविधा मिलेगी।
  • आप 4500 रुपये के नोट बदल सकते हैं।


यहां इस तारीख तक लिए जायेंगे नोट

  • अस्पतालों, दवा की दुकानों (डॉक्टर का पर्चा दिखाकर), सार्वजनिक क्षेत्र के पेट्रोल और सीएनजी गैस स्टेशनों, रेल यात्रा टिकट काउंटरों, शवदाह गृहों, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों, सहकारी उपभोक्ता स्टोर व सरकार से मान्यता प्राप्त दुग्ध केंद्र पर 24 नवंबर की मध्यरात्रि तक ये नोट लिए जाएंगे।
  • फिलहाल बैंक जाकर आप एक हफ्ते में 24 हजार रुपये ही निकाल सकते हैं।
  • नोट बदलते समय आपका पहचान पत्र देखा जाएगा। पूरी प्रक्रिया की विडियो रेकॉर्डिंग भी हो रही है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें