भारतीय सीमा पर लगातार हो रही घुसपैठ और सेना पर हमले को लेकर सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सेना की और से इस कार्रवाई का एक वीडियो भी जारी किया गया है। मेजर जनरल अशोक नरूला ने मंगलवार को दिल्ली में प्रेस वार्ता कर पाकिस्तान की कई चौकियों को तबाह करने का दावा किया है। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारतीय सेना की यह दूसरी सबसे बड़ी कार्यवाई है।

सेना ने जारी किया पाक से बदले का वीडियो-

  • मेजर जनरल अशोक नरूला ने दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस की।
  • इस दौरान उन्होंने पकिस्तान की तबाही का एक वीडियो भी जारी किया।
  • उन्होंने कहा कि सीमा पर पाक अक्सर गोलीबारी करता रहा है और हमनें उसका मुंहतोड़ जवाब दिया है।
  • उन्होंने बताया कि नौशेरा में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।
  • अशोक नरूला ने बताया कि सेना ने पाकिस्तान की कई चौकियों को तबाह किया।
  • अशोक नरूला ने बताया कि नौशेरा में काउंटर टेरॅरिज्म एक्टिविटी के तहत कार्रवाई की है।
  • मेजर जनरल अशोक नरूला ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ को पाक आर्मी से मदद मिलती है।
  • उन्होंने कहा कि हमनें सीज फायर का उल्लंघन नहीं किया बल्कि आतंकवादियों के घुसपैठ को रोकने के लिए जवाबी कार्रवाई की है।
  • सेना ने 4 से 5 बंकर तबाह करने का दावा किया, एक बंकर में 10 से 11 पाक सैनिकों के होने के आसार हैं, इसके साथ में आतंकियों के होने के आसार भी है।

इन हथियारों का हुआ इस्तेमाल-

  • इस ऑपरेशन में रॉकेट लांचरों, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, ऑटोमेटेड ग्रेनेड लॉन्चर्स और रिकॉयलेस गन जैसे हथियारों का इस्तेमाल किया गया.

सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई-

  • भारतीय सेना ने एलओसी पर पाकिस्‍तान की कई चौकियों को तबाह करने का वीडियो जारी किया है।
  • सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद भारतीय सेना की यह दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है।
  • बीते 28 सितंबर, 2016 को भारतीय सेना ने एलओसी पार कर पाकिस्‍तान के खिलाफ सर्जिकल स्‍ट्राइक की थी।
  • इस हमले में 19 पैरा कमांडोज शामिल थे।

यह भी पढ़ें: नौगाम में सेना के साथ हुई मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद!

यह भी पढ़ें: आतंकी नही आ रहे हरकतों से बाज़, अब किया शोपियां में हमला !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें