केंद्र सरकार द्वारा गायों की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध को लेकर केरल सहित दक्षिण भारत में मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि सरकार किसी के खाने-पीने के मामले में हस्ताक्षेप नहीं कर सकती।

सरकार ले रही एकतरफा निर्णय-

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार के पशु मेलों में मवेशियों की बिक्री पर विरोध जताया है।
  • उन्होंने कहा है कि क्या खाएं, क्या नहीं, ये बताना सरकार का काम नहीं है।
  • उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एकतरफा तरीके से निर्णय ले रही है।
  • ममता बनर्जी ने कहा कि रमजान का महीना चल रहा है और केंद्र सरकार किसी के खाने-पीने के मामले में हस्ताक्षेप नहीं कर सकती।

केरल युवा कांग्रेस के सदस्यों ने की थी बीफ पार्टी-

  • केरल में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सार्वजनिक रूप से बछड़ा काटे जाने की हर तरफ कड़ी निंदा हो रही है।
  • इस मामले पर बड़ा विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है।
  • लेकिन कांग्रेस ने इस मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया है।
  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।

 

 

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के मंत्री ने नहीं हटाई लालबत्ती, कहा- हमारी सरकार में बैन नहीं!

यह भी पढ़ें: केरल: बीफ फेस्टिवल पर विवाद, भाजपा ने की निंदा, कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें