बीते दिनों तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने माननीय राष्ट्रपति जी को केंद्र सरकार के हस्तक्षेप सम्बन्धी एक ज्ञापन भी सौंपा।

केंद्र सरकार लगातार कर रही हस्तक्षेप :

  • भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार पर ममता ने राज्य सरकार के कामों में लगातार हस्तक्षेप का आरोप लगाया है।
  • उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमारे राज्य के लिए अन्य राज्यों की तुलना में ‘सौतेला’ रवैया अपना रही है।
  • ममता बनर्जी के साथ ही तृणमूल कांग्रेस के दोनों ही सदनों के दस सदस्यों ने भी यहां राष्ट्रपति मुखर्जी से मुलाकात की।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर पहुँच कर करेंगे कई बड़े ऐलान !

  • लोकसभा सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि आज माननीय राष्ट्रपति से बीजेपी के हस्तक्षेप की शिकायत कर दी है।
  • हम लोग पिछले काफी समय से केंद्र के इस व्यवहार को नज़रंदाज़ कर रहे थे।
  • अब इस पूरे मामले में अंतिम फैसला भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ही करेंगे।
  • हालांकि इस पूरे मामले पर केंद्र सरकार की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है।
  • भारतीय जनता पार्टी ने भी इस मुद्दे पर अभी तक चुप्पी साध रखी है

कांस्य पदक विजेता साक्षी का वतन वापसी पर हुआ ज़बरदस्त स्वागत !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें