नोट बंदी को लेकर जहाँ सभी राजनीतिक दलों में एक साथ विरोध दिखाई दे रहा है वहीँ इसके चलते अभी भी लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इस मामले को लेकर आज संसद के शीतकालीन सत्र में भी हंगामा होना तय है ।नोट बंदी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सड़कों पर उतरेंगी । टीएमसी के सांसदों की अगुवाई करते हुए ममता बनर्जी आज राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगी । ममता के नेत्रित्व में हो रहे इस मार्च में उनके साथ नेशनल कान्फ्रेंस और NDA के सहियोगी दल शिवसेना के सांसद भी शामिल होंगे । राष्ट्रपति भवन पहुँच के ममता बनर्जी राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपेंगी।

ममता बनर्जी के इस मार्च में ‘आम आदमी पार्टी’ के शामिल होने की सम्भावनाये कम

  • नोट बंदी को लेकर आज संसद के शीतकालीन सत्र में छिड सकता है महासंग्राम।
  • संसद परिसर में टीएमसी नेताओं ने काले शाल ओढ़ केंद्र के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
  • टीएमसी के सांसदों की अगुवाई करते हुए ममता बनर्जी आज राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगी ।
  • जहाँ वो राष्ट्रपति से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौपेंगी।
  • इस मार्च में ममता के साथ नेशनल कान्फ्रेंस और शिवसेना के सांसद भी शामिल होंगे ।
  • गौरतलब है कि इस मार्च में आम आदमी पार्टी के समिल होने कि संभावनाएं कम बताई जा रही हैं ।
  • बता दें कि ममता बनर्जी द्वारा इस फैसले को लेकर पहले ट्वीट करके बताया जा चुका था ।

ये भी पढ़ें :सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 पुलिसकर्मी शहीद!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें