अमेरिका में स्थापित एचवन बी वीसा को लेकर बातें थमने का नाम नहीं ले रही है.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा इस मसले पर बयान जारी किया गया है.ममता बनर्जी ने बोला केंद्र सरकार का दायित्व है की विदेशों में स्थापित आईटी कंपनियों की रक्षा करें.

एचवन बी वीसा पर केंद्र सरकार का अहम रोल

  • ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर इस मामले में तीखी टिप्पणी की.
  • विदेशों में मौजूद भारतीय आईटी कंपनियों और उनमे कार्यरत लोगों की
  • रक्षा करने का दायित्व केंद्र सरकार का है.
  • इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए.
  • साथ ही भारतीयों की रक्षा के लिए हर कदम उठाना चाहिए.
  • एचवन बी वीसा पर ट्रम्प सरकार द्वारा नया अध्यादेश जारी  किया गया है.
  • विदेशों में भारतीय कम्पनियां बड़ी तादाद में मौजूद हैं.
  • ममता बनर्जी ने कहा सरकार को इस सन्दर्भ में
  • एचवन बी वीसा पर नया अध्यादेश लाने से कई भारतीयों की नौकरी खतरे में है.
  • ट्रम्प सरकार द्वारा निर्मित ये नियम विदेशों को रोज़गार में
  • प्रबलता दी जायेगी.इसपर विदेशों में स्थित भारतीयों की प्रतिक्रिया आई है.
  • जिसमें उन्होनें चिंता जताई है.साथ ही भारत सरकार से इस
  • मामले में अमेरिका से चर्चा करने की अपील की है.

विदेशों में पढ़ रहे छात्रों ने जताई चिंता

  • एचवन बी वीसा पर विदेशों में रह रहे कई भारतीय छात्रों ने चिंता जताई है.
  • छात्रों द्वारा कहा गया कि अधिकतर भारतीय छात्र विदेशों में पढने आते हैं.
  • इस नियम को लाने से उनपर काफी असर पड़ेगा.
  • विदेशों में भारतीय रोज़गार में भी कमी आएगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें