पश्चिम बंगाल में चल रहे सैन्य अभ्यास पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री शांत होने का नाम नहीं ले रही हैं कल रक्षा मंत्री ने ममता को एक चिट्ठी लिखी थी जिसका जवाब आ गया है.
मनोहर पर्रिकर का बेतुका दावा
- ममता बनर्जी ने रक्षा मंत्री की चिट्ठी पर तीखा वार किया है.
- जहां पर रक्षा मंत्री ने बोला की जो आरोप उनपर लगाये जा रहे वो सरासर गलत है.
- इन आरोपों से सैन्य बल के मनोबल पर गहरा असर पड़ सकता है.
ममता बनर्जी ने जताई आपत्ति
- रक्षा मंत्री ने बोला की सैन्य बालों की तैनाती के विषय में ममता बनर्जी को पहले ही जानकारी दी थी.
- जिस रात ये आरोप लगाये थे उस दिन ममता बनर्जी रात भर सचिवालय में रही और अगले दिन धरना दिया.
- रक्षा मंत्री ने चिट्ठी में लिखा की ऐसे सैन्य अभ्यास वर्षों से चलते आ रहे है.
- उसपर अंकुश लगाना सम्भव नहीं है.राष्ट्रीय सुरक्षा के नज़रिए से ऐसा करना संभव नहीं है.
- इस संधर्भ में डेरेक ओ ब्रेन ने केंद्र सरकार पर गन्दी राजनीति करने का आरोप लगाया है.
- उन्होंने बोला की उन्हें सैन्य अभ्यास के बारे में कोई सूचना नहीं मिली.
- पश्चिम बंगाल पहुँचने से पहले ही चिट्ठी को दिल्ली मीडिया सामने लीक कर दिया गया.