पीएम मोदी ने अपना कार्यभार संभालने के साथ ही एक नयी पहल की शुरुआत की थी. जिसके तहत उन्होंने जनता से जुड़ने के लिए मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की थी. जिसके तहत आज इस संकरण का 30वाँ संस्करण है. जिसके तहत पीएम मोदी जनता को संबोधित कर रहे हैं.
बंगलादेश के स्वतंत्रता दिवस पर दी बधाई :
- पीएम मोदी आज जनता को मन की बात के तहत संबोधित कर रहे हैं.
- बता दें कि इस दिन के महत्त्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि आज के दिन बंगलादेश एक अलग देश के रूप में स्वतंत्र हुआ था.
- जिसपर उन्होंने बंगलादेश के भारत के साथ अच्छे रिश्तों को देखते हुए बधाई दी है.
- यही नहीं उन्होंने अपने संबोधन में शहीद भगत सिंह की शहीदी दिवस पर भी प्रकाश डाला है.
- साथ ही उन्होंने शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के देश के प्रति सम्मान व देश भक्ति पर भी प्रकाश डाला था.
- साथ ही कहा कि आजादी की लड़ाई में भगत सिंह सुखदेव, राजगुरु और बटुकेश्वर दत्त युवाओं के प्रेरणास्रोत बने.
बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों में भरा साहस :
- अपने संबोधन में उन्होंने देश में चल रहे बोर्ड परीक्षाओं की भी बात की.
- साथ ही अपने मन की बात के इन पारीक्षाओं से सम्बंधित संस्करण को याद करते हुए परीक्षार्थियों में साहस भरा.
- अपने संबोधन में उन्होंने न्यू इंडिया की भी बात कही है जिसके तहत उन्होंने देश की गरीबी पर भी प्रकाश डाला है.
- साथ ही कहा कि 2022 तक सभी भारत वासी देश को एक नए भारत के रूप में प्रदर्शित करने का संकल्प लें.
- इसके अलावा उन्होने काले धन व डिजिटल लेन-देन के मुद्दे पर भी चर्चा की है.
- साथ ही कहा कि डीजी धन मेला जैसे कई कार्यक्रम आगे भी चलते रहेंगे.
देश में अवसाद की समस्या पर डाला प्रकाश :
- पीएम मोदी ने मन की बात के 30वें संकरण में आज देश में हो रही अवसाद की समस्या पर भी प्रकाश डाला है.
- आपको बता दें कि देश की आबादी का एक चौथाई हिस्सा इस बीमारी से जूझ रहा है.
- इसके साथ ही उन्होंने इस समस्या पर प्रकाश डालते हुए माता-पिता से अपने बच्चों को समय देने की गुजारिश की है.
- इसके अलावा इस समस्या से बाहर आने के लिए योग करने की भी सलाह दी है.
- जिसके तहत आगामी 21 जून को विश्व योगा दिवस के दिन योगा को जीवन में अपनाने का संकल्प लेने का भी आग्रह किया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#30th edition
#Bangladesh
#black money
#board exams 2017
#depression
#digi-dhan mela
#Digital Transaction
#independence day
#International Yoga Day
#man ki baat 30th edition
#martyrdoom
#new india
#pm modi
#rajguru
#Shaheed Bhagat Singh
#shahidi divas
#sukhdev
#अवसाद
#काले धन
#डिजिटल लेन-देन
#डीजी धन मेला
#न्यू इंडिया
#पीएम मोदी
#बंगलादेश
#बोर्ड परीक्षा
#राजगुरु व सुखदेव
#विश्व योगा दिवस
#शहीद भगत सिंह
#शहीदी दिवस
#स्वतंत्रता दिवस