पीएम मोदी सरकार को आज देश में सरकार बनाये तीन साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर देश भर में विभिन्न तरह के कार्यकर्मों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में पीएम मोदी द्वारा शुरू किये गए कार्यक्रम मन की बात को अब एक अलग अंदाज़ में पेश किया गया है. जिसके तहत आज राष्ट्रपति भवन में इसे पुस्तक के ज़रिये पेश किया गया है.
सभी दिग्गज रहे मौजूद :
- प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किये गए कार्यक्रम मन की बात को आज एक अलग तरीके से पेश किया गया है.
- जिसके तहत आज लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन द्वारा इसे पुस्तक के ज़रिये पेश किया गया.
- आपको बता दें कि इस पुस्तक के विमोचन के अवसर सभी दिग्गज मौजूद हैं.
- यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में किया जा रहा है जिसमे खुद राष्ट्रपति भी शामिल हुए हैं.
- इतना ही नहीं इस मौके पर पार्टी समेत देश के कई दिग्गज इस कार्यक्रम मेंमौजूद हैं.
- बता दें कि पुस्तक के विमोचन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, वित्तमंत्री अरुण जेटली, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी आदि मौजूद रहे.
- इस्के४ अलावा देश के कई दिग्गज जिसमे बॉलीवुड जगत के कई जाने-माने चेहरे,
- साथ ही खेल जगत के कई खिलाड़ी और दिग्गज भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.
- बता दें कि पुस्तक के विमोचन के बाद राष्ट्रपति द्वारा कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित भी किया गया है.
- साथ ही अपने संबोधन में उन्होंने देश की जनता से जुड़ने के लिये इस कदम को अच्छा माना है.
- आपको बता दें कि आज इस दिन के अवसर पर पीएम मोदी अपने असम के दौरे पर हैं.
- जिसके तहत उन्होंने वहां एक और कीर्तिमान का उद्घाटन किया है जिसे अब भूपेन हजारिका पुल के नाम से जाना जायेगा.
- बता दें कि यह पुल देश का सबसे लंबा पुल है जो असम से अरुणाचल प्रदेश को जोड़ने का काम कर रहा है.
- इस पुल की सहायता से दोनों राज्यों की दूरी में कमी आयेगी साथ ही जनता का समय बचेगा.
यह भी पढ़ें :
सोनिया गांधी कर रही एनडीए को कड़ी चुनौती देने की रणनीति पर काम!
‘देश में कोई खुश नहीं है सिर्फ मोदी सरकार खुश है’ : कांग्रेस!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Arun Jaitley
#Assam
#bhupen hazarika bridge
#book release
#dhola
#dhola sadiya bridge
#Hamid Ansari
#Loksabha
#man ki baat book
#man ki baat book release
#pm modi
#pranab mukharjee
#President House
#Rashtrapati Bhavan
#renamed
#speaker
#sumitra mahajan
#Union Minister
#Vice President
#अरुणाचल प्रदेश
#असम
#उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी
#पुस्तक का विमोचन
#भूपेन हजारिका पुल
#मन की बात पुस्तक
#मन की बात’
#राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
#राष्ट्रपति भवन
#वित्तमंत्री अरुण जेटली
#विमोचन
#सुमित्रा महाजन
#स्पीकर