Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

वीडियो: युवक ने कागज के टुकड़े से ‘ऊँगली’ काटने की कोशिश की!

Can Paper Cut The Finger

[nextpage title=”Can Paper Cut The Finger” ]

एक पतले से पेपर के बरती जाने वाली लापरवाही आपका खून निकाल सकती है। इस वीडियो में एक व्यक्ति ने दिखाया है कि एक पेपर को किस तरह से एक औजार की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। व्यक्ति ने एक प्रयोग के जरिये यह जानने की कोशिश की है क्या कि पेपर की धार इतनी ज्यादा हो सकती है कि उससे उंगली काटी जा सके।

[/nextpage]

[nextpage title=”Can Paper Cut The Finger 2″ ]

इस व्यक्ति ने इस वीडियो के जरिये यह दिखाने की कोशिश की थी कि एक पतले से पेपर को भी एक औजार की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। वीडियो में व्यक्ति ने दिखाया कि एक पेपर से मोटे कागज़ और लकड़ी को भी काटा जा सकता है, लेकिन इस प्रयोग में पेपर लकड़ी को पूरी तरह से नहीं काट पाया।

हालांकि फिर भी इस वीडियो करोड़ों बार देखा गया और लोगों द्वारा जमकर पसंद किया, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने इस वीडियो को एकदम बकवास बताया और इस प्रयोग की जमकर निंदा की। बहुत से लोगों द्वारा यह भी कहा गया कि तब तो कागज़ से उंगली भी कट जायेगी। अपने वीडियो पर लोगों की यह प्रतिक्रिया देख व्यक्ति ने एक और वीडियो बनाया जिसमें उसने पेपर से उंगली को काटने की कोशिश की।

अगले पेज पर देखिये वीडियो….

[/nextpage]

[nextpage title=”Can Paper Cut The Finger 3″ ]

वीडियो में व्यक्ति ने लोगों के मजाक का जवाब दिया है। उसने लकड़ी की एक उंगली बनाकर पेपर से काटने की कोशिश की। हालांकि इस बार बार भी वह सफल नहीं हुआ और एक बार फिर पेपर लकड़ी को नहीं काट पाया। वीडियो में प्रयोग के सफल न होने पर व्यक्ति का गुस्सा देखकर आपकी हँसी छूट जायेगी।

[/nextpage]

Related posts

फिर शुरू होगा गुर्जर आंदोलन, 167 गांवों में इंटरनेट बंद

Shivani Awasthi
7 years ago

Kareena Kapoor Khan spotted at gym in Bandra

Yogita
7 years ago

प्रसिद्ध शहनाईवादक उस्ताद बिस्मिल्ला खां के घर से चोरी हुई 5 शहनाई!

Shashank
8 years ago
Exit mobile version