ग्रेट ब्रिटेन के मैनचैस्टर में एक आतंकी हमला होने से यहाँ मौजूद कई लोग इसका शिकार बने हैं. जिसके चलते सभी देश शोक जता रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी द्वारा भी इस घटना पर शोक जताया गया है इसके अलावा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा भी इस घटना पर शोक जताया गया है.
19 लोगों की हुई मौत 50 लोग घायल :
Pained by the attack in Manchester. We strongly condemn it. Our thoughts are with the families of the deceased & prayers with the injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2017
- ग्रेट ब्रिटेन के मैनचैस्टर सिटी में हाल ही में आतंकी हमला हुआ है.
- इस हमले में यहाँ मौजूद करीब 19 लोगों की मौत हो गयी है.
- यही नहीं करीब 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं.
- आपको बता दें कि इस घटना पर भारत द्वारा शोक जताया गया है.
- जिसके तहत पीएम मोदी द्वारा ट्वीट कर शोक जताया गया है.
- यही नहीं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा भी इस घटना पर शोक जताया गया है.
- बता दें कि पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि वे इस घटना के बारे में सुनकर बेहद दुखी हैं.
- साथ ही कहा है कि हम आतंक के विरोध में हमेशा से खड़े हैं.
- उन्होंने इस घटना में शिकार बने परिवारों को भी अपनी सदभावना प्रकट की है.
- इसके अलावा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा भी ट्वीट कर इस घटना पर शोक जताया गया है.
- आपको बता दें कि यह घटना देर रात की है जब एक गायक द्वारा इस क्षेत्र में एक कॉन्सर्ट किया जा रहा था.
- ब्रिटेन पुलिस के अनुसार इस मामले में जांच की जा रही है,
- साथ ही जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
- बता दें कि इस घटना को दो बम धमाकों के साथ अंजाम दिया गया था.
- जिसके चलते यहाँ मौजूद जनता इसका शिकार बनी है और कई तो मारे भी गए हैं.
- हालाँकि इस हमले में इस कॉन्सर्ट में गाने वाली Ariana Grande को किसी तरह की चोटें बही आई हैं.
- इस घटना के बाद मैनचैस्टर विक्टोरिया स्टेशन जो कि घटनास्थल के पास है बन कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें :
23 मई : जानें इतिहास के पन्नों में आज का दिन क्यों है ख़ास!
तेजस एक्सप्रेस निकली अपनी पहली यात्रा पर, प्रभु ने दिखाई हरी झंडी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Ariana Grande
#Concert
#expresses grief
#Greater Manchester Police
#manchaster attack
#Manchester Arena attack
#pm modi
#PM Modi condemns
#pranab mukharjee
#President
#Prime minister narendra modi
#Singer
#Tweet
#ग्रेट ब्रिटेन
#जताया शोक
#पीएम मोदी
#मैनचैस्टर आतंकी हमला
#राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी