एक लंबे समय से मणिपुर में मानवाधिकार हनन पर भूख हड़ताल कर रही मणिपुर की लौह महिला इरोम शर्मिला ने चुनाव लड़ने का इरादा बनाया है. जिसके तहत उन्होंने एक राजनीतिक पार्टी पीपुल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस एलायंस (प्रजा) राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए बनाई है.
युवा तबके का टटोल रहीं हैं मन :
- मणिपुर की इरोम शर्मीला अब चुनावी मैदान में उतर रही है.
- जिसके लिए वे अब युवा तबके का मन खंगालने में जुट गई है.
- इसके लिए पार्टी की ओर से राज्य के विभिन्न इलाकों में खुले सत्र का आयोजन किया जा रहा है.
- ऐसा इसलिए ताकि युवा वोटर मणिपुर की समस्याओं व मुद्दों पर खुल कर अपने विचार रख सकें.
- प्रजा के एक प्रवक्ता ने बताया कि इससे पार्टी को चुनावी रणनीति तैयार करने में सहायता मिलेगी.
- राजधानी में आयोजित ऐसे ही एक सत्र में युवा तबके के लोगों में बेरोजगारी,
- भ्रष्टाचार, संघर्ष व राज्य में शांति बहाली के लिए युवाओं की भागीदारी जैसे मुद्दे पर अपने विचार रखे.
- प्रजा के संयोजक ईरेंडो लिचोम्बाम के अनुसार राज्य में यह अपने किस्म की एक नई पहल है.
- इससे यह समझने में सहायता मिलती है कि आखिर यह तबका चाहता क्या है.
- इस सत्र में युवाओं की ओर से पूछे गए सवालों के भी जवाब दिए गए हैं.
- प्रजा ने दूसरे राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को भी युवा तबके के साथ खुली बहस करने की चुनौती दी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#activist irom sharmila
#human rights abuse in manipur
#irom sharmila to fight elections
#manipur iron lady
#peoples resurgence and justice alliance
#इरोम शर्मीला
#ईरेंडो लिचोम्बाम
#पीपुल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस एलायंस
#मणिपुर की लौह महिला इरोम शर्मिला उतरी चुनावी मैदान में
#मणिपुर में मानवाधिकार हनन