मणिपुर विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र दो चरणों में होने वाले चुनावों में से कल पहले चरण का चुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव के मद्देनज़र सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बता दें कि मणिपुर में 60 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होने हैं. जिनमे से कल 38 सीटों के लिए मतदान होगा.
11 मार्च को होगा दिग्गजों की किस्मत का फैसला :
- मणिपुर विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र कल पहले चरण का चुनाव होना है.
- जिसके तहत सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
- हालाँकि मणिपुर में इकॉनोमिक ब्लॉकेड के चलते हालात काफी गंभीर बने हुए हैं.
- जिसके तहत मतदान प्रक्रिया को शांतिमय तरीके से पूर्ण करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सुरक्षा बालों को बड़ी मात्र में तैनात किया गया है.
- आपको बता दें कि मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होने हैं, जिसका पहला चरण कल होना है.
- पहले चरण में मणिपुर की 60 विधानसभाओं में से 38 के लिए चुनाव होगा.
- जिसके तहत आगामी 8 मार्च को बाकी की 22 विधानसभाओं के लिए चुनाव होने हैं.
- आपको बता दें कि इस चुनाव के बाद आगामी 11 मार्च को सभी 5 राज्यों के नतीजे सामने आयेंगे.
- जिसके बाद सभी पार्टियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.
- बता दें कि मणिपुर में बीजेपी, कांग्रेस समेत नागा पीपल्स फ्रंट, मणिपुर नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट साथ ही आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस जैसी पार्टियां चुनावी दौड़ में हैं.