पूर्व रक्षामंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बीफ पर दिये गये बयान पर अब विवाद शुरु हो गया है। विश्व हिंदू परिषद ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है। बता दें कि पर्रिकर ने कहा था कि वह गोवा में बीफ की कमी नहीं होने देंगे।

यह भी पढ़ें… बीफ को लेकर मनोहर पर्रिकर ने दिया विवादित बयान!

गोवा विधानसभा में दिया था बीफ पर बयान :

  • बता दें कि बीते दिन मंगलवार को गोवा विधानसभा में सीएम मनोहर पर्रिकर ने बीफ पर बयान दिया था।
  • पर्रिकर ने कहा था कि राज्य में बीफ की कमी नही होने देंगे।
  • उन्होंने कहा कि अगर बीफ की कमी हुई तो इससे निपटने के लिए राज्य सरकार ने कर्नाटक से बीफ मंगाने का रास्ता खुला रखा है।
  • बता दें उन्होंने यह बात गोवा विधानसभा में कही है।
  • उन्होंने कहा कि हमने (कर्नाटक में) बेलगाम से मांस आयात करने का विकल्प बंद नहीं किया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यहां कोई कमी नहीं हो।
  • पर्रिकर ने यह जवाब बीजेपी विधायक नीलेश कबराल के एक सवाल पर दिया।
  • उन्होंने कहा कि मैं भरोसा दे सकता हूं कि पड़ोसी राज्य से आने वाले बीफ की जांच उचित तरीके से और अधिकृत चिकित्सक द्वारा की जाएगी।

यह भी पढ़ें… झारखंड: बीफ के शक में हुई हत्या मामले में BJP नेता गिरफ्तार!

तैयार होता है रोजाना 2000 किलोग्राम बीफ :

    • उन्होंने कहा कि यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर पोंडा स्थित गोवा मीट कॉम्प्लेक्स के बारे में जानकारी दी।
    • कहा कि राज्य के एकमात्र वैध बूचड़खाने में रोजाना लगभग 2,000 किलोग्राम बीफ तैयार होता है।
    • बाकी के बीफ की आपूर्ति कनार्टक से होती है।
    • सरकार की गोवा मीट कांप्लेक्स में वध के लिए पड़ोसी राज्यों से जानवरों को लाए जाने पर रोक लगाने की कोई मंशा नहीं है।
    • बता दें कि गोवा के पर्यटन वाले इलाकों और अल्पसंख्यक समुदाय में बीफ खाया जाता है।
    • जो राज्य की कुल आबादी में से 30 प्रतिशत से ज्यादा हैं।

यह भी पढ़ें… बारात में बीफ नहीं देने की बात पर तोड़ दिया रिश्ता!

बयान से गर्म हो सकता है माहौल :

  • उत्तर भारत में बीजेपी गौरक्षा का खुले तौर पर समर्थन करती है और बीफ की पाबंदी चाहती है।
  • बीते कुछ महीनों में गौरक्षा के नाम मार पीट और हत्याएं भी हुई हैं।
  • ऐसे में पर्रिकर के बयान से राजनैतिक माहौल और गर्माने के आसार नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें… पश्चिम बंगाल: माकपा ने बीफ फेस्टिवल आयोजित करने से की तौबा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें